22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाडा की रिपोर्ट : अप्रैल महीने के दौरान मोटर-गाड़ियों की बिक्री में दो फीसदी की गिरावट दर्ज

नयी दिल्ली : मोटर वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने बुधवार को कहा कि अप्रैल 2019 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री दो फीसदी की गिरावट के साथ 2,42,457 इकाई रही. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के अनुसार, अप्रैल 2018 में 2,47,278 यात्री वाहन बिके थे. संगठन के मुताबिक, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की […]

नयी दिल्ली : मोटर वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने बुधवार को कहा कि अप्रैल 2019 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री दो फीसदी की गिरावट के साथ 2,42,457 इकाई रही. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के अनुसार, अप्रैल 2018 में 2,47,278 यात्री वाहन बिके थे. संगठन के मुताबिक, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री नौ फीसदी की गिरावट के साथ 12,85,470 इकाइयों पर रही. अप्रैल 2018 में यह आंकड़ा 14,09,662 वाहनों का था.

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी 16 फीसदी की गिरावट देखी गयी. इस महीने के दौरान ऐसे 63,360 वाहन बिके. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 75,622 वाहन था. वहीं, 13 फीसदी की गिरावट के साथ इस साल अप्रैल में 47,183 तिपहिया वाहन बिके.
सभी श्रेणियों की बात करें तो वाहनों की बिक्री में कुल आठ फीसदी की गिरावट देखी गयी. अप्रैल में 16,38,470 वाहन बिके, जबकि अप्रैल 2018 में यह आंकड़ा 17,86,994 वाहनों का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें