अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में एक दलित महिला से गैंगरेप की घटना में स्थानीय थाना क्षेत्र के एसओ के बाद जिले के एसपी पर भी गाज गिर गयी. राजस्थान सरकार ने एसपी राजीव पचार को हटा दिया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की ओर से मंगलावर रात जारी आदेश के अनुसार अलवर एसपी अग्रिम आदेश की प्रतीक्षा में रहेंगे. राज्य सरकार ने गैंगरेप पीड़िता को 4 लाख 12 हजार 500 रूपये की अंतरिम सहायता राशि स्वीकृत की है.
गृह विभाग के निर्देश अनुसार पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है. बता दें कि अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में अपने पति के साथ बाइक पर जा रही एक महिला के साथ उसके पति के सामने ही पांच आरोपियों ने कथित तौर पर दुष्कर्म कर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 26 अप्रैल को हुई इस घटना के संबंध में दो मई को पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित आईपीसी और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.