16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनम कपूर की शादी को 1 साल, आनंद संग ऐसी हुई थी पहली मुलाकात

फैशन आइकन सोनम कपूर की शादी को आज (8 मई) एक साल हो गये हैं. साल 2018 में सोनम अपने लॉन्‍गटाइम ब्‍वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ विवाह बंधन में बंध गई थी. यह शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक है. सोनम कपूर और आनंद की शादी मुंबई में आनंद कारज की रस्‍म से […]

फैशन आइकन सोनम कपूर की शादी को आज (8 मई) एक साल हो गये हैं. साल 2018 में सोनम अपने लॉन्‍गटाइम ब्‍वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ विवाह बंधन में बंध गई थी. यह शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक है. सोनम कपूर और आनंद की शादी मुंबई में आनंद कारज की रस्‍म से हुई थी. अनिल कपूर की लाडली की शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए थे. सोनम और आनंद अक्‍सर साथ में अपनी तसवीरें शेयर करते रहते हैं. जानें कैसे हुई थी उनकी मुलाकात…

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी. दोनों की मुलाकात का श्रेय दोनों की कॉमन फ्रेंड परनिया कुरैशी को जाता है. परनिया दोनों की ही बेहद अच्‍छी दोस्‍त हैं.

खबरों के मुताबिक, सोनम से पहली मुलाकात के एक महीने बाद ही आनंद ने उन्‍हें प्रपोज कर दिया था. यहीं से दोनों की रिश्‍ते की शुरुआत हुई. दोनों के कुछ तसवीरें मीडिया में वायरल हुई थी जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी. दोनों की रिश्‍ते की शुरुआत हुई और आखिरकार मई 2018 में सोनम और आनंद मई 2018 में शादी के बंधन में बंध गये.

सोनम कपूर ने दैनिक भास्‍कर को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया था कि, जब मैंने आनंद को डेट करना शुरू किया था तो उसके 2 महीने बाद मेरा जन्‍मदिन था. इस दिन आनंद ने एक सरप्राइज प्‍लान किया था. उन्‍होंने मुंबई में एक रेस्‍टोरेंट बुक किया था और मेरी पसंद का मेन्‍यू और म्‍यूजिक प्‍लान किया था. जब मैं वहां पहुंची तो आनंद ने मुझे हाथ से लिखा हुआ एक कार्ड गिफ्ट किया. मेरे लिए यह टाइम बेहद खास था क्‍योंकि इससे पहले कभी मेरे लिए किसी ने ऐसा नहीं किया था.’

सोनम और आनंद ऐसे कपल्‍स में शुमार किये जाते हैं जो जिंदगी को खुलकर जीने में विश्‍वास रखते हैं. हाल ही में दोनों की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें आनंद घुटनों के बल बैठकर सोनम के जूतों के फीते बांधते नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें