23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में महिला की मौत

हिसुआ : मंगलवार की सुबह हिसुआ-नरहट पथ के महादेव मोड़ स्थित सविता टॉकिज के पास सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत के वार्ड-17 निवासी स्व चंद्रिका उर्फ चांदो ठाकुर की पत्नी शारदा देवी (60 साल) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. नरहटकी ओर से आती बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी थी. घटना […]

हिसुआ : मंगलवार की सुबह हिसुआ-नरहट पथ के महादेव मोड़ स्थित सविता टॉकिज के पास सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत के वार्ड-17 निवासी स्व चंद्रिका उर्फ चांदो ठाकुर की पत्नी शारदा देवी (60 साल) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. नरहटकी ओर से आती बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी थी.

घटना के बाद गुस्साये परिजन और लोगों ने उसी स्थल पर सड़क को जाम कर दिया, जिससे लगभग एक घंटे से अधिक देर तक लोगों और आम यात्रियों को परेशानी हुई. घटना के बाद बाइक सवार बाइक को वहीं पर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ.
सूचना के बाद थानाध्यक्ष, सीओ नीतेश कुमार, बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार आदि स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का काम किया. मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हटा. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बाइक को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि बाइक नयी और बाइक से सवार की पहचान की कोशिशें हो रही हैं.
मृतका के पुत्र उपेंद्र शर्मा ने अज्ञात बाइक सवार पर मामला दर्ज करवाया है. मौके पर वार्ड पार्षद अशोक चौधरी, मदन शर्मा, पिंटू कुमार, नवीन कुमार आदि ने सहयोग का काम किया.
गौरतलब हो कि शारदा के घर में पोती की शादी का माहौल था. कल ही पोती माधवी का तिलक जानेवाला था. दिल्ली में रहनेवाले बेटे जितेंद्र शर्मा, उपेंद्र ठाकुर समेत परिवार घर में आये हुए थे. शादी का माहौल मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
टेलर-ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक घायल, रजौली. थाना क्षेत्र के हरदिया स्थित बजरंगबली मोड़ के समीप एनएच-31 पर मंगलवार को टेलर की टक्कर से ट्रक चालक घायल हो गया. टेलर की टक्कर से ट्रक के अगले हिस्से परखच्चे उड़ गये. ट्रक चालक घायल हो गया. घायल ट्रक चालक निजी अस्पताल में इलाज किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रक छोड़ अपना घर चला गया.
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे रजौली पर नवादा की ओर से जाने वाले ट्रक जेएच 12 एफ 2931 को अज्ञात टेलर टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मगर किसी ने अब तक शिकायत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें