10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराज टोले से सटे बेलाही बहियार में हुई घटना, लोगों ने आग पर पाया काबू

छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत मटिहानी गांव के खराज टोला से सटे बेलाही बहियार में आग लगने से किसानों की लगभग सात बीघा लहलहाती गन्ने व गोभी की फसल जलकर नष्ट हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास हुई. इस बाबत बताया जात है कि चार-पांच नाबालिग लड़के […]

छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत मटिहानी गांव के खराज टोला से सटे बेलाही बहियार में आग लगने से किसानों की लगभग सात बीघा लहलहाती गन्ने व गोभी की फसल जलकर नष्ट हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास हुई.

इस बाबत बताया जात है कि चार-पांच नाबालिग लड़के बगल के मक्के की खेत में गांजा पी रहे थे. आशंका जतायी जा रही है कि गांंजे की चिनगारी से उड़ी आग मक्के के खेत के बगल में स्थित मटिहानी गांव निवासी विपिन बिहारी के खेत में जा पकड़ी.
देखते ही देखते दोपहरी और पछिया हवा के तांडव ने दर्जनों किसानों के खेतों में लहलहा रहे गन्ना व गोभी फसल को अपने आगोश में ले लिया. किसान विपिन के डेढ़ बीघा, जयनारायण चौरसिया का एक बीघा, अवधेश चौरसिया डेढ़ बीघा, रामबहादुर चौरसिया 10 कट्ठा, शिवशंकर यादव 10 कट्ठा, कैलाश दास 10 कट्ठा, हरिनारायण चौरसिया 5 कट्ठा, ऋषि चौरसिया और रामनाथ चौरसिया के एक बीघा गेहूं का पशुचारा जलकर नष्ट हो गया.
किसान श्री बिहारी ने बताया कि खेतों में उठ रही आग की लपटें और धुंए को देखकर ग्रामीण हल्ला करते हुए खेतों की ओर दौड़े. बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने कुछ दूरी पर पानी पटवन करने के लिए लगाये गये पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने में प्रिय रंजन कुमार, कमल कुमार यादव, कृष्ण कुमार, हरे राम, पवन चौरसिया, बैजनाथ राम, रामविलास यादव, कल्लू यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.
वीरपुर में लगी आग, भूसा जलकर राख:वीरपुर. बेगूसराय-संजात पथ के खैयपुल से पश्चिम गैयडगरा बहियार, मुरादपुर,बहियार, रोस्तामा बहियार में मंगलवार को बारह बजे भीषण आग लग गयी. पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते आग खेतों में लगी गेहूं की खूंटी को अपने आगोश में ले लिया.इस घटना के कारण कोहराम मच गया. आग पर काबू पाने में दो अग्निशमन सेवा की गाड़ी को लगभग पांच घंटे से अधिक का समय लगा. किसानों ने पंपसेट, ट्रैक्टर आदि के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें