किशनगंज : हर्षिता आत्महत्या प्रकरण के बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम की जांच में कई अहम बातें सामने आयी है़ जांच अभी पूरी नहीं हुई है लेकिन अब तक जिन बिंदुओं पर जांच हुई है और जिन लोगों से पूछताछ हुई है उसमें ही कई गड़बड़ियां उजागर हुई है़
Advertisement
हर्षिता आत्महत्या प्रकरण में विद्यालय प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध : एडीएम
किशनगंज : हर्षिता आत्महत्या प्रकरण के बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम की जांच में कई अहम बातें सामने आयी है़ जांच अभी पूरी नहीं हुई है लेकिन अब तक जिन बिंदुओं पर जांच हुई है और जिन लोगों से पूछताछ हुई है उसमें ही कई गड़बड़ियां उजागर हुई है़ आधिकारिक […]
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना किसी नियम कानून के बाल मंदिर स्कूल का संचालन हो रहा है़ कहते हैं कि जैसे जब जिसको सत्ता मिला वह उसे अपने हिसाब से चलाया है़
बाल मंदिर स्कूल में मौखिक कानून चलता है़ जांच में सामने आयी है कि बंगाल के सरकारी स्कूल के शिक्षक जिनके द्वारा कहा जाता है कि वे वे सेवाभाव से मुफ्त में पढ़ा रहे हैं उनके द्वारा स्कूल में पढ़ाने या कॉफी की जांच करने को लेकर नियमानुसार कोई प्रक्रिया नहीं अपनाया गयी है़
जांच के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल से कई अहम सवाल पूछे गये जो विद्यालय के संचालन से संबंधित थे. प्रिंसिपल इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. सामने आया है कि सभी निर्णय विद्यालय प्रबंधन कमेटी द्वारा लिया जाता रहा है़
कहते हैं पदाधिकारी
जांच टीम की अध्यक्षता कर रहे अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने कहा कि जांच अभी जारी है़ इसलिए वे अभी किसी भी बात का खुलासा नहीं करेंगे़ लेकिन उन्होंने यह कहा कि विद्यालय के संचालन में काफी गड़बड़ियां है़ं इस प्रकरण में सिर्फ एक व्यक्ति दोषी हैं या कई लोगों की संलिप्तता है़ इसकी जांच चल रही है. विद्यालय प्रबंधन की भी भूमिका संदिग्ध है़ विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों से पूछताछ अभी बांकी है़
सात दिन बाद सामान्य रूप से संचालित हुआ विद्यालय
किशनगंज : हर्षिता आत्महत्या के बाद मंगलवार को सातवें दिन बाल मंदिर स्कूल का सामान्य रूप से संचालन हुआ़ हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल परिसर में पुलिस बल तैनात थे़ स्कूल सोमवार को खोला गया लेकिन नहीं के बराबर बच्चे स्कूल पहुंचे़ मंगलवार को बच्चे स्कूल पहुंचे लेकिन स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या सामान्य रूप से कम रही़
विगत एक मई को स्कूल में हुए हंगामे और तोड़फोड़ के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के बीच यही चर्चा का विषय बना हुआ था़ बच्चों के अनुसार क्लास भी जैसे तैसे चली़ शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच भी हर्षिता आत्महत्या को लेकर चल रही जांच- विवाद ही चर्चा के केंद्र में रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement