Advertisement
पटना : लालू परिवार अब साझा चुनाव प्रचार की तैयारी में, राजद में मतभेद को पाटने की पहल
पटना : लालू परिवार में चल रहे मतभेद को पाटने की पहल शुरू हो गयी है. बांकी बची दो चरणों की 16 सीटों में से आठ सीटों पर राजद खुद चुनाव लड़ रहा है. इन सीटों पर लालू परिवार साझा चुनाव प्रचार करना चाह रहा है. इन्हीं 16 सीटों में से पाटलिपुत्र सीट भी है. […]
पटना : लालू परिवार में चल रहे मतभेद को पाटने की पहल शुरू हो गयी है. बांकी बची दो चरणों की 16 सीटों में से आठ सीटों पर राजद खुद चुनाव लड़ रहा है. इन सीटों पर लालू परिवार साझा चुनाव प्रचार करना चाह रहा है. इन्हीं 16 सीटों में से पाटलिपुत्र सीट भी है. पाटलिपुत्र लालू परिवार के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. पार्टी के कोर ग्रुप का मानना है कि 2020 के चुनाव के लिए खुद का मजबूत होना जरूरी है.
मतदान के लिए बांकी बची सीटों पर राजद आठ, भाजपा नौ, जदयू छह, कांग्रेस तीन, रालोसपा दो, लोजपा और हम एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. पिछले कुछ महीने से लालू परिवार में खासकर दोनों बेटों में मतभेद की बात सामने आते रहती है. तेजप्रताप यादव गाहे-बगाहे पार्टी को मुश्किल में डालते रहते हैं. उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ उन्हाेंने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया.
पिछले दिनों राबड़ी देवी ने परिवार के मतभेद को पाटने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब फिर से एक बार यह प्रयास शुरू हुआ है. पार्टी के भीतर चर्चा हो रही है कि राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव एक साथ एक रैली को संबोधित करें, ताकि लोगों खासकर बेस वोट के बीच एक मैसेज जाये.
अभी पार्टी के नेता इस पर खुलकर कुछ नहीं कहना चाहते हैं, लेकिन यह जरूर कहते हैं कि सब ठीक हो जायेगा. लालू परिवार को लग रहा है कि दोनों भाइयों बीच के मतभेद को जल्द नहीं पाटा गया तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement