10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन ने ऑटो में मारी टक्कर शिक्षिका की गयी जान, दो जख्मी

बिहारशरीफ : तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो तीन-चार पलटियां मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में ऑटो पर सवार एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य यात्री जख्मी हो गये. यह घटना दीपनगर थाने के तेलिया […]

बिहारशरीफ : तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो तीन-चार पलटियां मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में ऑटो पर सवार एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य यात्री जख्मी हो गये.

यह घटना दीपनगर थाने के तेलिया खंधा के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे घटी. मृतका 30 वर्षीया दिव्या भारती नवादा जिले के नरहट थाने के नरहट गांव निवासी रवि शंकर कुमार की पत्नी थी. वर्तमान में दिव्या सदर प्रखंड की हरगावां पंचायत के गोगड़ीपर प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थीं. जख्मी लोगों में भौरा बरतर उत्क्रमित मध्य स्कूल की शिक्षिका रेणू कुमारी व हरगांवा मध्य स्कूल के शिक्षक श्याम किशोर प्रसाद हैं.
दोनों जख्मी ने निजी अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, सदर सीओ अरुण कुमार ने बताया कि मृतका के आश्रित को मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक व कागजी प्रक्रिया पूरी कर नारदीगंज सीओ को भेजा जा रहा है.
स्कूल जा रही थी शिक्षिका : परिजनों ने बताया कि दिव्या अपने बच्चों के साथ बिहार थाने के कागजी मोहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. घटना के दिन मंगलवार की सुबह वह ऑटो पर सवार होकर अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी.
लेकिन, रास्ते में दीपनगर थाने के तेलिया खंधा के समीप पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो पर सवार शिक्षिका समेत तीन लोग जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन चिकित्सकों ने शिक्षिका दिव्या को मृत घोषित कर दिया.
पति नरहट में चलाते हैं किराना दुकान : परिजनों ने बताया कि दिव्या के पति रवि शंकर कुमार अपने गांव नरहट में ही किराना की दुकान चलाते हैं. दिव्या के सह कर्मियों ने बताया कि वर्ष 2015 में दिव्या ने गोंगड़ीपर प्राथमिक विद्यालय में योगदान दिया था.
मृत शिक्षिका अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गयी हैं. सभी पांच से आठ वर्ष के बीच हैं. हादसे की सूचना पाकर मृतका के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में बड़ी संख्या में शिक्षक भी पहुंचे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें