कोडरमा बाजार : कोडरमा लोकसभा में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद झाविमो ने जागरूक मतदाताओं के प्रति आभार जताया है. साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि कोडरमा में इस बार मतदाताओं के उत्साह से लोकतंत्र मजबूत हुआ है.
कहा कि कोडरमा में झाविमो व महागठबंधन उम्मीदवार सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की जीत के प्रति पार्टी आश्वस्त है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी के कदम से कदम मिला कर चुनाव में साथ चलने वाले महागठबंधन समेत अमन पसंद लोगों के समर्थन के प्रति आभार जताया. खालिद ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव अधिकारों व दायित्वों को प्रखर बनाती है.