मांझी : भीषण गर्मी के कारण जल-संकट से जूझ रहे लोगों के लिए विभाग ने पेयजल के लिए अस्थायी व्यवस्था शुरू कर दी है. गरीब व दलित बस्तियों में पेयजल की किल्लत पर संज्ञान लेते हुए पीएचइडी ने तत्काल पहल शुरू कर दी है. मांझी पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या तीन के नोनिया ड़ीह मुहल्ले के लिए विभाग ने एक पानी का टैंकर उपलब्ध करा दिया.
Advertisement
पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को टैंकर से दिया गया पानी
मांझी : भीषण गर्मी के कारण जल-संकट से जूझ रहे लोगों के लिए विभाग ने पेयजल के लिए अस्थायी व्यवस्था शुरू कर दी है. गरीब व दलित बस्तियों में पेयजल की किल्लत पर संज्ञान लेते हुए पीएचइडी ने तत्काल पहल शुरू कर दी है. मांझी पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या तीन के नोनिया ड़ीह मुहल्ले […]
टैंकर पाकर मुहल्ले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. पदाधिकारियों ने बताया कि नोनिया डीह में शीघ्र ही एक नया चापाकल लगाया जायेगा. उधर, बलेसरा पंचायत की वार्ड संख्या 8 में पेयजल संकट से जूझ रहे कोंहड़ा बाजार के लोगों के लिए चापाकल लगना शुरू हो गया है.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खराब पड़े प्रखंड के सभी सरकारी चापाकलों को तीन दिनों में चालू करने का निर्देश विभाग के सहायक अभियंता को दे दिया गया है. मालूम हो कि शनिवार को पटना के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के अधीक्षण अभियंता (पटना) के दयाशंकर मिश्रा तथा सारण के अधीक्षण अभियंता सुरेश प्रसाद और जिला परियोजना के पर्यावरण विशेषज्ञ की टीम ने पेयजल से जूझ रहे क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement