15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wagon R MPV : मारुति सुजुकी ला रही नयी 7 सीटर कार, अगले महीने लॉन्चिंग!

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) भारतीय बाजार में वैगन आर (Wagon R) हैचबैक पर बेस्ड नयी 7 सीटर एमपीवी (7 Seater MPV) (MPV – मल्टी पर्पज व्हीकल) लांच करने की तैयारी में है. मारुति सुजुकी की नयी 7 सीटर वैगन आर (Wagon R MPV) की बिक्री भारत में जून के महीने में शुरू हो सकती […]

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) भारतीय बाजार में वैगन आर (Wagon R) हैचबैक पर बेस्ड नयी 7 सीटर एमपीवी (7 Seater MPV) (MPV – मल्टी पर्पज व्हीकल) लांच करने की तैयारी में है. मारुति सुजुकी की नयी 7 सीटर वैगन आर (Wagon R MPV) की बिक्री भारत में जून के महीने में शुरू हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयी 7 सीटर वैगन आर को एक्सक्लूसिव तौर पर कंपनी के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के जरिये सेल किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी को अब भी 7 सीटर वैगन आर के लिए अंतिम निर्णय लेना बाकी है.

बताया जाता है कि कंपनी नयी मारुति वैगन आर 7 सीटर एमपीवी को कई आकर्षक फीचर्स और इक्विपमेंट्स के साथ प्रीमियम कार के तौर पर उतारना चाहती है. इसी वजह से कंपनी ने एरेना शोरूम की जगह नेक्सा कोचुना है. फिलहाल Wagon R के 7 सीटर वर्जन को लॉन्च करने का निर्णय किया जाना अभी बाकी है.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी नयी 7 सीट वाली MPV में ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर ला सकती है, ताकि वह इस कार को स्टैंडर्ड वैगन आर (Standard Wagon R) और अर्टिगा (Ertiga) से अलग कर सके. फिलहाल, अर्टिगा और वैगन आर Arena रिटेल नेटवर्क के जरिये बेची जाती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, नयी मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) की सेल पिछले मॉडल की तुलना में घटी है, क्योंकि कंपनी ने नये (HEARTECT) प्लेटफॉर्म की वजह से इस हैचबैक को थोड़ा ऊंचा रखा था.

Wagon R के नये मॉडल को बाजार में पिछले Wagon R की तरह सेल में बढ़त नहीं मिली है. ऐसे में मारुति सुजुकीयहमनकर चल रही है कि नये 7 सीटर MPV वेरिएंट को उतारे जाने से नयी Wagon R की सेल बढ़ेगी.

मालूम हो कि Maruti Suzuki Wagon R कंपनी के पुराने और विश्वसनीय मॉडल्स में से एक है, इसलिए उसे बंद करना नहीं चाहती. यही वजह है कि कंपनी समय-समय पर उसका फेसलिफ्ट करती आयी है. नयी Wagon R पेश करने से पहले कंपनी ने Sting Ray पेश की थी, लेकिन यह मॉडल भी कंपनी की उम्मीदों के अनुरूप नहीं चल पाया.

ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी नये सब-4 मीटर MPV को नये नाम के साथ भी लॉन्च कर सकती है. कुछ समय पहले ऐसी खबरें चली थीं कि कंपनी नये Wagon R बेस्ड MPV को Solio नाम से लॉन्च करेगी.

नये Wagon R 7 सीटर MPV के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें वर्तमान 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा. यह 1.2 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल यूनिट 82bhp का पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल या ऑप्शनल AGS ट्रांसमिशन मिलता है.

भारतीय बाजार में 7 सीट वाली Wagon R आधारित MPV कामुकाबला Datsun Go+ और आनेवाली Renault Triber से हो सकता है. मारुति की इस MPV की कीमत के बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें