7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखा चांद, रमजान का पहला रोजा आज

बेगूसराय/बखरी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत में सोमवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान 62 वर्षीय शिवशंकर सिंह की डूबने से मौत हो गयी. इसकी पुष्टि मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया सिंह ने की. वहीं बखरी की परिहारा पंचायत के वार्ड नौ लहर पट्टी टोला निवासी सुनील साह के नौ वर्षीय […]

बेगूसराय/बखरी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत में सोमवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान 62 वर्षीय शिवशंकर सिंह की डूबने से मौत हो गयी. इसकी पुष्टि मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया सिंह ने की.

वहीं बखरी की परिहारा पंचायत के वार्ड नौ लहर पट्टी टोला निवासी सुनील साह के नौ वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार की डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार शिवशंकर सिंह स्थानीय गंडक में स्नान करने गये थे. जहां पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूब गये. जब तक लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष भी स्पॉट पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान मुखिया कृष्णा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत शव के दाह-संस्कार के लिए तीन हजार रुपये मृतक के आश्रित को दिया.
इस संबंध में सीओ उत्पल हिम्बॉन ने बताया कि मृतक के आश्रित को आपदा राहत कोष से सहायता दी जायेगी. इसको लेकर राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. वहीं बखरी संवाददाता के अनुसार सोमवार को परिहारा पंचायत के वार्ड नौ लहरपट्टी टोला निवासी सुनील साह के नौ वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार की डूबने से मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनेश उर्फ बजरंगी परिहारा गंडक से निकले फोरी में नहा रहा था तभी वह गहरे पानी में चला गया और वह असंतुलित होकर डूब गया. सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. शव की तलाश के लिए खोजबीन शुरू कर दी गयी. स्थानीय लोगों द्वारा खोजबीन के बाद शव को ढूंढ़ लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिहारा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. ओपी अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें