15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल-जल योजना की जांच में गड़बड़ी वार्ड सदस्य व सचिव को नोटिस

अमरपुर : प्रखंड क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर विगत 30 अप्रैल को प्रभात खबर के अंक में नल-जल योजना बनी शोभा की वस्तु, पेयजल की समस्या से जुझ रहे ग्रामीण की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और सोमवार के बीडीओ सरस्वती कुमारी ने क्षेत्र के […]

अमरपुर : प्रखंड क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर विगत 30 अप्रैल को प्रभात खबर के अंक में नल-जल योजना बनी शोभा की वस्तु, पेयजल की समस्या से जुझ रहे ग्रामीण की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और सोमवार के बीडीओ सरस्वती कुमारी ने क्षेत्र के शोभानपुर, विशनपुर व फतेहपुर पंचायत का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान योजना कार्य में व्यापक पैमाने पर धांधली पायी गयी.

तीनों जगहों पर योजना में सिर्फ लूट खसोट ही मिला. योजना में नाम पर सिर्फ खानापूर्ति पाया गया. बीडीओ ने बताया कि शोभानुपर पंचायत के वार्ड सात बलुआ गांव, विशनपुर पंचायत के वार्ड एक मदाचाक गांव व फतेहपुर पंचायत के वार्ड तीन फतेहपुर गांव में नल-जल योजना की जांच की गयी.
बलुआ गांव में योजना की पाइप मात्र 5-6 इंच की गहराई पर पाया गया. पाइप बिछाने के दौरान तोड़े गये पीसीसी सड़क जस का तस मिला. ग्रामीणों की पूछताछ में बीडीओ को बताया कि लोगों को अब तक एक बार भी पानी नहीं मिला है. गुणवत्ता नाम की कोई चीज नहीं है. सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है. बोरिंग की गहराई के अनुसार योजना का पाइप नहीं डाला गया है.
लूट के इस खेल में जनप्रतिनिधि से लेकर बिचौलिये तक की मिली भगत है. योजना को अगर नये सिरे से पुन: नहीं कराया गया तो मामले की जानकारी आयुक्त व डीएम को दी जायेगी. ग्रामीणों के घरों में जैसे-तैसे कनेक्शन किया हुआ मिला. ग्रामीण सड़क के बीचों-बीच गुजरे गंदा नाला में योजना का पाइप बिछा दी गयी थी.
इसके अलावा विशनपुर पंचायत के मदाचाक गांव में भी लगभग इसी तहर की मामला पाया गया. कहीं योजना का पाइप टूटा हुआ मिला तो कहीं नल का कनेक्शन नहीं पाया गया. मौके पर ग्रामीणों ने भी कार्य का विरोध करते हुये पेयजल आपूर्ति की मांग की.
वहीं फतेहपुर गांव में भी नल-जल योजना कार्य ठप पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि योजना का कोई लाभ नही मिला है. लगभग सभी जगहों पर ग्रामीणों ने योजना कार्य का विरोध किया एवं लूट खसोट करने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें