पटना/मुजफ्फरपुर : सीबीएसइ की कक्षा 10 वीं में पटना के प्रियांशु कुमार पटना रीजन के स्टेट टॉपर बने हैं. वे बिहार के भी स्टेट टॉपर हैं. उन्हें कुल 495 अंक (99 प्रतिशत) मिले हैं. वह बीएसइबी कालोनी पटना स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं.
उनसे केवल एक नंबर कम 494 अंक पाकर मुजफ्फरपुर के ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रथा बंका, सेंट माइकल स्कूल, पटना की गार्गी राज, नोट्रेडम स्कूल की अदिति रंजन संयुक्त रूप से पटना रीजन की सेकेंड टॉपर रही हैं.
प्रथा ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है. प्रथा को अंग्रेजी और संस्कृत में 100 में 100 अंक आये हैं. रीजन के सेंकेंड टॉपर के रूप में संयुक्त रूप से हजारीबाग एजेंल्स स्कूल के पीयूष कुमार अग्रवाल, रांची स्थित देव पब्लिक स्कूल के शुभम ठाकुर, रांची के हीजवाहर विद्या मंदिर शशांक कुमार ने भी 494 अंक लाकर अपना स्थान बनाया है.
थर्ड टॉपर एनटीपीसी कहलगांव स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के हर्ष राज और समस्तीपुर एसडी विद्यापीठ के गोविंद कुमार ने 493 अंक हासिल किये. गोविन्द कुमार आईआईटी करने के बाद आईएएस बनना चाहता है़ गोविन्द का कहना है कि सफलता के लिये लक्ष्य के प्रति समर्पण जरूरी है़ उसने अपनी पढ़ाई शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित साधना देवी विद्यापीठ से की है़