बुलायी गयी मेडिकल की टीम, पीड़ितों को पॉलीथिन और 9 हजार 8 सौ रुपये देने का निर्देश
Advertisement
महादलित बस्ती में आग से 40 घर जले, 20 बकरियां मरीं
बुलायी गयी मेडिकल की टीम, पीड़ितों को पॉलीथिन और 9 हजार 8 सौ रुपये देने का निर्देश सिकटा : गोपालपुर थाना क्षेत्र के एकडरी के एक महादलित बस्ती में आगलगी की एक वारदात में लगभग 40 घर जलकर राख हो गये हैं. आग खाना बनाने के क्रम में निकली चिंगारी से लगी है. घटना में […]
सिकटा : गोपालपुर थाना क्षेत्र के एकडरी के एक महादलित बस्ती में आगलगी की एक वारदात में लगभग 40 घर जलकर राख हो गये हैं. आग खाना बनाने के क्रम में निकली चिंगारी से लगी है. घटना में लाखों रुपए मूल्य के अनाज व कपड़े जल गये. लगभग 20 बकरिया भी जलकर मर गयी हैं.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पहले विष्णु मांझी के घर में लगी और देखते-देखते लगभग 40 मकानों को अपने लपेटे में ले लिया. सूचना पर सीओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीडीओ मिथिलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी समेत तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि घटनास्थल पर मेडिकल टीम को बुलायी गया है.
पीड़ितों में यादव लाल मांझी, राजेश मांझी, मुकेश मांझी, विक्की कुमार, शर्मा मांझी, अशोक मांझी, सूर्य मांझी, जागा मांझी, सुन्तिम मांझी, बलिराम मांझी, राजकिशोर मांझी, राजकुमार मांझी, श्यामसुंदर मांझी, फिरंगी मांझी, भूखल मांझी, प्रमोद मांझी, अजय मांझी, शंकर मांझी, बृजकिशोर मांझी, हरिलाल मांझी, छोटू मांझी समेत लगभग 40 ग्रामीणों के घर जले हैं.
अगलगी से शादियों पर लगा ग्रहण : अगलगी के कारण एक लड़के और एक लड़की की शादी पर ग्रहण लग गया. फिरंगी मांझी के लड़के का कल बारात जाने वाला था. वहीं राम अयोध्या मांझी की लड़की की कल बारात आने वाली थी. शादी के लिए दोनों परिवारों की ओर से तैयार किए गए सभी सामग्री जलकर खाक हो गए हैं. इधर सीओ श्री गुप्ता ने बताया कि जांच कराई जा रही है. जांच के बाद हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध होगी. तत्काल उनको पॉलिथीन और 9 हजार 8 सौ रुपये दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement