मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के बैंक कालोनी क्षेत्र के लोग भीषण जल संकट झेल रहे हैं. यह इलाका नगर निगम के ड्राइजोन इलाके में आता है. पानी के लिए बैंक कॉलोनी के लोग इधर-उधर भटकने के लिए विवश हैं. पानी का जुगाड़ एक बड़ा सवाल बना है. कहां से पानी आये इस सोच में लोगों की रात की नींद गायब है.
Advertisement
पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे लोग
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के बैंक कालोनी क्षेत्र के लोग भीषण जल संकट झेल रहे हैं. यह इलाका नगर निगम के ड्राइजोन इलाके में आता है. पानी के लिए बैंक कॉलोनी के लोग इधर-उधर भटकने के लिए विवश हैं. पानी का जुगाड़ एक बड़ा सवाल बना है. कहां से […]
कॉलोनी में लगे चापानल जल स्तर नीचे चले जाने के कारण सूख चुके है. जिन लोगों ने अपने घर मोटर लगा रखा है मुश्किल से वे लोग दो चार बाल्टी पानी किसी तरह निकाल पा रहे हैं. वह भी दो चार दिनों के अंदर जवाब देने की स्थिति में आ जायेगा. ऐसे में लोग क्या करें, कुछ समझ नहीं आरहा है.
अभी पानी के लिए बैंक कॉलोनी के लोग रियाडा के पास लगे चापानल में पानी लेने आते हैं. इस चापानल पर पहले से ही भीड़ लगी रहती है. घंटों खड़ा रहने के बाद पानी मिलता है. इस इलाके में रहने वाले लोगों के समक्ष मार्च माह से ही पानी संकट झेलना पड़ता है. लेकिन मई माह आते-आते तक यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है. पिछले साल अप्रैल माह में ही निगम द्वारा टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा था. लेकिन इस बार अब तक टैंकर से जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है. इस कारण क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement