if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : श्री दिगंबर जैन पंचायत का चुनाव संपन्न विजेताओं की हुई घोषणा, बनेगी कमेटी

17 सदस्यों का िकया जायेगा चयन, विजेता चार सदस्यों का करेंगे मनोनयन रांची : श्री दिगंबर जैन पंचायत का चुनाव रविवार को हुआ. श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर के सभागार में हुए मतदान में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. दिन के 10 से 2.10 बजेे तक मतदान हुआ. लोगों में खासा उत्साह दिखा. दिन […]

17 सदस्यों का िकया जायेगा चयन, विजेता चार सदस्यों का करेंगे मनोनयन
रांची : श्री दिगंबर जैन पंचायत का चुनाव रविवार को हुआ. श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर के सभागार में हुए मतदान में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. दिन के 10 से 2.10 बजेे तक मतदान हुआ. लोगों में खासा उत्साह दिखा. दिन के लगभग एक बजे के करीब मंदिर परिसर में विजय जिंगल व संजय जैन पाटनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसे बाद में लोगों ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया.
चुनाव में दो गुट मैदान में थे. दोनों गुटों के प्रत्याशी अंतिम समय तक अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताअों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लुभा रहे थे. चुनाव प्रभारी संजय पापड़ीवाल थे. दोनों टीमों के कुल 17-17 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 17 सदस्यों का चयन किया जायेगा. ये विजयी सदस्य चार सदस्यों का मनोनयन करेंगे .
टीम आदिनाथ : अजीत कुमार काला, अरुण कुमार अजमेरा, नरेश कुमार सेठी, पंकज कुमार पांड्या , प्रकाश जैन गोधा, प्रमोद कुमार झंझरी, पंकज कुमार सेठी, पंकज काला, रामपाल जैन गंगवाल, राकेश कुमार जैन काशलीवाल, राकेश कुमार गंगवाल, विमल कुमार , विमल कुमार छाबड़ा , स्वरूप चंद्र झंझरी , सुभाष चंद्र जैन विनायका , सुनील कुमार सेठी व हेमंत सेठी .
टीम उम्मेदमल काला : अजय कुमार गंगवाल, अनिल कुमार थोलया, कमल पटौदी, कैलाश चंद्र पांड्या, कैलाश चंद्र बड़जात्या, कमल कुमार जैन विनायका, नरेश कुमार सेठी, पदमचंद गोधा, प्रमोद कुमार झंझरी, पंकज काला, महेंद्र कुमार बड़जात्या, महेंद्र कुमार झंझरी .
उम्मेदमल गुट के सात प्रत्याशी विजयी, नहीं थी कोई महिला प्रत्याशी
विजयी प्रत्याशी के नाम व मत : हेमंत सेठी- 280, नरेश सेठी 276, कमल विनायका 248 , सुभाष विनायका 245 , प्रमोद झंझरी 232 , पंकज पांड्या 226, पंकज काला 215 , कैलाश पांड्या व सुनील सेठी 211 , संजय पाटनी 203, पंकज सेठी 195, राकेश गंगवाल 193, अजय गंगवाल 192, महेंद्र बड़जात्या 189, पदम गोधा 181, विमल छाबड़ा 179, कैलाश बड़जात्या 178.
उमेद मल गुट से सात व आदिनाथ गुट से छह प्रत्याशी विजयी हुए हैं. वहीं चार वैसे प्रत्याशी भी विजयी हुए हैं, जो दोनों गुट में हैं. उधर विजयी उम्मीदवारों की देर रात तक बैठक चली. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी . चुनाव मैदान में कोई भी महिला प्रत्याशी नहीं थी .
चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न : चुनाव प्रभारी संजय पापड़ीवाल ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. दिन में दो सदस्यों के बीच नोक-झोंक की सूचना मिली. जिसके बाद हमने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. उन्होंने कहा कि अगले रविवार तक पूरी कमेटी का गठन कराकर मैं अपने कार्य से मुक्त हो जाऊंगा.
437 में से 350 ने किया मतदान
द्विवार्षिक चुनाव में कुल 437 मतदाता थे. जिनमें से 350 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. इनमें से 11 मतदाताअों का मत रद्द हो गया. मतदान के लिए पांच टेबल लगाये गये थे. इसमें सबसे पहले मतदाताअों का क्रमांक मिलाया जा रहा था. इसके बाद उन्हें पर्ची देकर मतदान करने के लिए भेजा जा रहा था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें