10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें चरण में 62.56 प्रतिशत मतदान : चुनाव आयोग

* पांचवें चरण में 62.56 प्रतिशत मतदान : चुनाव आयोग * शाम 6 बजे तक कुल 61.38 प्रतिशत मतदान हुए. बिहार में 52.86 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में 17.07 प्रतिशत, मध्‍यप्रदेश में 62.96 प्रतिशत, राजस्‍थान में 60.97 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 53.20 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 74.06 प्रतिशत और झारखंड में 64.14 प्रतिशत मतदान. * 5 बजे […]

* पांचवें चरण में 62.56 प्रतिशत मतदान : चुनाव आयोग

* शाम 6 बजे तक कुल 61.38 प्रतिशत मतदान हुए. बिहार में 52.86 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में 17.07 प्रतिशत, मध्‍यप्रदेश में 62.96 प्रतिशत, राजस्‍थान में 60.97 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 53.20 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 74.06 प्रतिशत और झारखंड में 64.14 प्रतिशत मतदान.

* 5 बजे तक कुल 59.13 प्रतिशत मतदान हुए. बिहार में 52.86 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में 17.07 प्रतिशत, मध्‍यप्रदेश में 58.94 प्रतिशत, राजस्‍थान में 58.41 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 49.56 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 70.54 प्रतिशत और झारखंड में 58.07 प्रतिशत मतदान.

* 4 बजे तक कुल 50.62 प्रतिशत मतदान हुए. बिहार में 44.08 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में 15.34 प्रतिशत, मध्‍यप्रदेश में 53.91 प्रतिशत, राजस्‍थान में 50.44 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.89 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 62.88 प्रतिशत और झारखंड में 57.70 प्रतिशत मतदान.

* जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के लिए कश्मीरी पंडितों ने उधमपुर के एक विशेष मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

* 3 बजे तक बिहार में 44.08 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में 15.34 प्रतिशत, मध्‍यप्रदेश में 54.17 प्रतिशत, राजस्‍थान में 50.40 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.79 प्रतिशत,पश्चिमबंगाल में 62.84 प्रतिशत और झारखंड में 58.63 प्रतिशत मतदान.

* दो बजे तक बिहार में 32.27 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में 11.45 प्रतिशत, मध्‍यप्रदेश में 44.27 प्रतिशत, राजस्‍थान में 42.84 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 35.15 प्रतिशत,पश्चिमबंगाल में 51.41 प्रतिशत और झारखंड में 45.98 प्रतिशत मतदान.

* 7 राज्‍यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी है. 2 बजे तक 40.87 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

‘ कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी ने रांची के जवाहर विद्या मंदिर मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के लोगों ने भी मत का प्रयोग किया. उन्हें देखने के लिए लोग उत्साहित रहे. इसके अलावा लखनऊ में सहारा श्री सुब्रत राय ने भी मताधिकार का प्रयोग किया.

-बिहार में दोपहर एक बजे तक तक 24.49 प्रतिशत मतदान

-झारखंड में 37.24 प्रतिशत मतदान

-बंगाल में 39.55 प्रतिशत वोट डाले गये

-उत्तर प्रदेश में 26.53 प्रतिशत मतदान

-राजस्थान में 33.82 प्रतिशत मतदान

-मध्यप्रदेश में 31.34 प्रतिशत वोट डाले गये

– जम्मू-क़श्मीर में 6.54 प्रतिशत मतदान

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान, सेल्फी भी लिया

-मतदान जारी, कड़ी धूप के बावजूद मतदाताओं में उत्साह

-झारखंड में 13.46 प्रतिशत मतदान

-पश्चिम बंगाल में 16.56 मतदान

-उत्तर प्रदेश में 9.85 प्रतिशत मतदान

-राजस्थान में 14 प्रतिशत मतदान हुआ

-बिहार : छपरा में ईवीएम तोड़ने के आरोप में रंजीत पासवान गिरफ्तार

-मतदान के लिए हजारीबाग के पोलिंग बूथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा

– बिहार में नौ प्रतिशत मतदान

-झारखंड में सुबह नौ बजे तक 13.45 प्रतिशत मतदान

-राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान

-सुबह नौ बजे तक लगभग 13 प्रतिशत मतदान

-हजारीबा में 105 साल की महिला ने डाला वोट

-पांचवें चरण का मतदान जारी, अमेठी में बोलीं स्मृति राहुल लापता प्रत्याशी

-जम्मू-क़श्मीर के पुलवामा में एक बूथ पर ग्रेनेड से हमला

हावड़ा लोकसभा के सलकिया में दो बूथ 70, 71 में EVM मशीन खराब, बूथ पर लोगों की लंबी लाइन

-जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भी बूथ पर लगी लंबी लाइन

-पश्चिम बंगाल में हिंसा, टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, भाजपा प्रत्याशी पर हमला

– बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया वोट, ज्यादा से ज्यादा संख्या मेंकरें वोट

-केंद्रीय मंत्रीराज्यवर्धन सिंह राठौर ने पत्नी के साथ डाला वोट

– पश्चिम बंगाल में की जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण अबतक शुरू नहीं हो सका है मतदान

-PM नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

-खरसावां (झारखंड) के बूथ संख्या 171 व 172 में EVM खराब, शुरू नहीं हुई है वोटिंग. 171 में अर्जुन मुंडा को करना है मतदान

– गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वोट डाला, कहा मतदाता तय करेंगे मेरा भविष्य

-गृहमंत्री राजनाथ सिंह वोट डालने के लिए परिवार के साथ पहुंचे पोलिंग बूथ

-वृद्ध लोगों में भी उत्साह, व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे

-पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा ने पत्नी नीलिमा सिन्हा के साथ वोट डाला

-सुबह सात बजे से मतदान शुरू, बूथ पर लगी लंबी लाइन

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में आज सात राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यह चरण उत्तर प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य की तीन हाइ प्रोफाइल सहित 14 सीटों पर चुनाव होगा.

साथ ही झारखंड की चार, बिहार की पांच, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश की सात-सात सीटों पर मतदान हो रहा है. इस राउंड में यूपी की रायबरेली, अमेठी व लखनऊ जैसी अति महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान होगा, जो कांग्रेस के साथ भाजपा के लिए भी अहम है.

रायबरेली में जहां यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी व दिनेश प्रताप सिंह के बीच मुकाबला है. वहीं, अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा की फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच चुनावी घमासान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें