17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों की टक्कर में दो घायल

कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के दहियाव गांव के समीप जीटी रोड पर रविवार सुबह डीसीएम व ट्रक के बीच आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर हो गयी. घटना में दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा डीसीएम का चालक व खलासी घायल हो गया. इससे सड़क पर वाहनों का आवागमन कुछ देर के लिए बाधित […]

कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के दहियाव गांव के समीप जीटी रोड पर रविवार सुबह डीसीएम व ट्रक के बीच आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर हो गयी. घटना में दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा डीसीएम का चालक व खलासी घायल हो गया. इससे सड़क पर वाहनों का आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया.

डीसीएम चालक पप्पू पाल व खलासी राजेश कुमार बीबीपुर जटवारा प्रतापगढ़ निवासी खाली डीसीएम लेकर बिहार से यूपी की ओर जा रहा था. दहियाव गांव के पास हाइवे पर मरम्मत का कार्य से सड़क को वन वे कर दिया गया था. उसी दौरान एक ट्रक यूपी से बिहार की तरफ जा रहा था और दोनों ट्रक जैसे ही नजदीक पहुंचे आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर हो गयी.
परिणाम स्वरूप डीसीएम व ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों ट्रकों की भिड़ंत होते ही आसपास के लोग काफी संख्या में वहां जुट गये और इसकी सूचना लोगों द्वारा दुर्गावती पुलिस व एनएचएआई को दी गयी.
सूचना पर दुर्गावती पुलिस व एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गयी और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को रेफर कर दिया. उसके बाद दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. एनएचएआई की मदद से पुलिस द्वारा दोनों ट्रकों को बीच सड़क से हटा कर किनारे किया गया. उसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें