मुंगेर:बिहार के मुंगेर में पति ने सोये हुए अवस्था में अपनी ही पत्नी के चेहरे परतेजाब डालाऔर फिर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनोंद्वारा पीड़िता को गंभीर अवस्था मेंइलाज के लिए सदर अस्तपताल में भर्तीकरवायागया है. पीड़ित महिलाकेमुताबिक पति ऑटो खरीदने के दो लाख रुपये की मांग कर रहे थाऔर नहीं देने पर चेहरे पर तेजाब डाल कर फरार हो गया.
घटना कासिम बजार थाना क्षेत्र कीहै. पुलिस मामले की जांच में जुटीहै. जानकारी के मुताबिक कासिम बजार थाना क्षेत्र निवासी परमानंद पोदार्थ अपनी बेटी मधु की शादी छह वर्ष पूर्व कौडा मैदान निवासी रामसेवक पोद्दार के बेटे नीरज पोद्दार से धूम-धाम से कियाथा. लेकिन, युवक विकलांग होने के कारण कोई काम नहीं करता था.
वही शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद से ही मधु ससुराल को छोड़कर अपनी मां के साथ कासिम बजार थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने लगी. मधु ने शादी के बाद दो बच्चे के जन्म दिया. लेकिन, पति कभी-कभी मधु के पास आना जाना करता था. वही एक माह पूर्व से पतिद्वारा ऑटो खरीदने के लिए दो लाख रुपये की मांग मधु से कियाजानेलगा और नहीं देने पे जान से मारने की धमकी भी देता था. वही शनिवार की देर रात मधु और उसके पति के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद आज सुबह चार बजे सोये अवस्था में मधु पे उसके पति ने चेहरे पे तेजाब डाल दिया.जिसकेबाद मधु चिल्लाने लगी. पत्नी को चिल्लाता देख पीछे के दरवाजा से पति फरार हो गया.
वही इस घटना के बाद परिजनों नेपीड़िताको सदर अस्तपताल में भर्ती कराया. तेजाबहमले की इस घटना से मधु के चेहरे आंख और हाथ में ज्यादा प्रभाव पड़ा है. मधु बताती है की शादी के बाद सेही ससुराल वाले बहुत तंग करते थे जिसके बाद वह सुसराल छोड़कर मां के पास रहने लगी और अपने बच्चे को पालने के लिए दायी का काम करती थी. वही पति ऑटो खरीदने के लिए मुझसे हर वक्त पैसे की मांग करते थे नहीं देने पे जान से मारने की धमकी देते थे.
ये भी पढ़ें… भाई के साथ झगड़े में बहन ने उठाया खौफनाक कदम, बच्चों संग बीच रेलवे ट्रैक पर हो गयी खड़ी और फिर…