12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को 37, कांग्रेस को 22 चुनावी कार्यालय खोलने की मंजूरी

चाईबासा : चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ सिंहभूम सीट के प्रत्याशियों में कार्यालय खोलने को लेकर होड़ मची हुई है. अबतक भाजपा की ओर से अस्थायी चुनावी कार्यालय के लिए 43 आवेदन दिये गये हैं, जिसमें से 37 को मंजूरी मिली है. वहीं कांग्रेस के 23 आवेदनों पर अबतक 22 कार्यालयों की अनुमति मिल चुकी […]

चाईबासा : चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ सिंहभूम सीट के प्रत्याशियों में कार्यालय खोलने को लेकर होड़ मची हुई है. अबतक भाजपा की ओर से अस्थायी चुनावी कार्यालय के लिए 43 आवेदन दिये गये हैं, जिसमें से 37 को मंजूरी मिली है. वहीं कांग्रेस के 23 आवेदनों पर अबतक 22 कार्यालयों की अनुमति मिल चुकी है. इसी तरह अंतरजिला वाहनों के लिए भी भाजपा ने सबसे ज्यादा 14 आवेदन दिये थे, जिसमें सभी को मंजूरी दी गयी है.

वहीं कांग्रेस की ओर से 7 वाहनों के लिए, अंबेदकर पार्टी की ओर से एक वाहन के लिए, बहुजन मुक्ति मोर्चा की ओर से एक वाहन के लिए, निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा पांच, झामुमो उलगुलान की ओर से एक, कलिंग सेना की ओर से एक, एसयूसीआइ की ओर से तीन आवेदन दिये गये हैं. इन सभी आवेदनों को मंजूरी दी गयी है. जबकि अन्य की ओर से सात वाहनों के लिए अंतरजिला चलने की मंजूरी मांगी गयी है. हालांकि इनमें से किसी को भी अब तक इसकी मंजूरी नहीं दी गयी है.
हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए भाजपा व कांग्रेस ने मांगी मंजूरी : चुनाव प्रचार पर आने वाले स्टार प्रचारकों की हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए सिर्फ भाजपा व कांग्रेस ने ही अनुमति मांगी है. कांग्रेस ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए 6 आवेदन दिये थे, जिसमें से चार को मंजूरी मिल चुकी है. जबकि भाजपा ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए अब तक दो आवेदन दिये, जिसे मंजूर कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें