इंदौर : चुनावी घमसान के बीच भाजपा के दो स्थानीय नेताओं जगमोहन वर्मा और घनश्याम व्यास ने यहां रेलवे आरक्षण कार्यालय में रखीं दो बायोमीट्रिक मशीनों पर आपत्ति जतायी है, जिनके इस्तेमाल के लिए लोगों को अपने पंजे की छाप देनी पड़ती है. इन मशीनों के जरिये रेल उपभोक्ताओं को टोकन नंबर प्राप्त होता है, जिससे उन्हें आरक्षण कार्यालय में अपने काम के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ता.
‘पंजे’ वाली बायोमीट्रिक मशीन पर भाजपा ने जतायी आपत्ति
इंदौर : चुनावी घमसान के बीच भाजपा के दो स्थानीय नेताओं जगमोहन वर्मा और घनश्याम व्यास ने यहां रेलवे आरक्षण कार्यालय में रखीं दो बायोमीट्रिक मशीनों पर आपत्ति जतायी है, जिनके इस्तेमाल के लिए लोगों को अपने पंजे की छाप देनी पड़ती है. इन मशीनों के जरिये रेल उपभोक्ताओं को टोकन नंबर प्राप्त होता है, […]
वर्मा पश्चिमी रेलवे के रतलाम मंडल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी हैं. उनका कहना है कि बायोमीट्रिक मशीनों पर कांग्रेस के चुनाव चिह्न पंजे की आकृति बनी हुई है. आरक्षण कार्यालय के कर्मचारी लोगों को बार-बार बोलते रहते हैं कि वे टोकन नंबर के लिए इन मशीनों पर अपना पंजा लगाएं. इससे कांग्रेस का प्रचार हो रहा है.
दोनों नेताओं ने निर्वाचन अधिकारियों से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करते हुए मांग की है कि इंदौर क्षेत्र में 19 मई को मतदान खत्म होने तक रेलवे आरक्षण कार्यालय से पंजे वाली बायोमीट्रिक मशीनें हटवा दी जाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement