17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसरिया व रामगढ़वा में हेमामालिनी ने चुनाव सभा को किया संबोधित

केसरिया/रामगढ़वा (पूचं) : भाजपा नेत्री हेमामालिनी ने शुक्रवार को केसरिया व रामगढ़वा में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगे. केसरिया में उन्होंने कहा कि आज देश में एक व्यक्ति लोगों के सपनों को पूरा करने व भविष्य को बदलने के लिए आगे बढ़कर काम कर […]

केसरिया/रामगढ़वा (पूचं) : भाजपा नेत्री हेमामालिनी ने शुक्रवार को केसरिया व रामगढ़वा में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगे. केसरिया में उन्होंने कहा कि आज देश में एक व्यक्ति लोगों के सपनों को पूरा करने व भविष्य को बदलने के लिए आगे बढ़कर काम कर रहा है, तो कुछ लोग गठबंधन बना कर गिराने के लिए एकजुट हुए हैं.
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति पर बढ़ रहा है. हाईस्कूल मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह को जिता कर देश में एकबार फिर कमल खिलाने का आह्वान किया. कहा कि देश की सुरक्षा में सेना को पीएम का साथ व सम्मान दोनों मिला है. देश में एनडीए की हवा चल रही है.
राधामोहन सिंह ने महागठबंधन प्रत्याशी पर निशाना साधते कहा कि बहुत नेता अपने परिवार के लोगों को राजनीतिक उत्तराधिकारी बना रहे हैं, लेकिन मेरा राजनीतिक उत्तराधिकारी मेरा बेटा नहीं, चंपारण के कार्यकर्ता होंगे. कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार सिंह व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने की. इस मौके पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू यादव, नागमणि कुशवाहा, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, मो. अब्दुल्ला, धरनीधर मिश्र, रामशरण प्रसाद यादव समेत कई लोगों ने सभा को संबोधित किया.
अब बिहार की सड़कें चकाचक दिख रहीं
रामगढ़वा में हेमा मालिनी ने कहा कि बिहार में अब सड़कें चकाचक दिख रही हैं. उन्होंने लालू यादव का नाम लिये बगैर कहा कि एक समय था जब बिहार की सड़कों को उनके गाल से जोड़ा जाता था, लेकिन उस समय सड़कों की हालत काफी जर्जर थी. अब चारों तरफ चकाचक सड़कें दिखायी दे रही हैं.
वे गणेश महावीर उच्च विद्यालय के प्रांगण में एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा िक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के साथ देश का विकास व विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है.
उन्होंने एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल को एकबार फिर से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. सभा को डॉ संजय जायसवाल, लौरिया विधायक विनय बिहारी, पूर्व विधायक विजय प्रसाद गुप्ता, श्याम बिहारी प्रसाद, अर्जुन सिंह भारतीय, रामगोपाल खंडेलवाल, हरिमोहन भगत, अश्विनी झा ने संबोधित किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शशिभूषण सिंह व संचालन जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें