13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरासत में है पत्नी का हत्यारा, एक माह के बच्चे को पड़ोसी पाल रहे हैं

जमशेदपुर : गुरुवार की रात अंजली की हत्या के बाद ही पुलिस ने पति राकेश को हिरासत में ले लिया था. इस दौरान रात भर एक माह का मासूम पड़ोसियों की देखरेख में रहा, लेकिन शुक्रवार सुबह पुलिस ने बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए उसे थाना ले आयी, लेकिन मुसीबत यह थी कि बच्चे […]

जमशेदपुर : गुरुवार की रात अंजली की हत्या के बाद ही पुलिस ने पति राकेश को हिरासत में ले लिया था. इस दौरान रात भर एक माह का मासूम पड़ोसियों की देखरेख में रहा, लेकिन शुक्रवार सुबह पुलिस ने बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए उसे थाना ले आयी, लेकिन मुसीबत यह थी कि बच्चे की देखरेख कौन करेगा.

जिस मकान में राकेश व अंजली किराये में रहते थे, वहीं रहने वाली कमला देवी ने मासूम की देखरेख करने की अनुमति मांगी, लेकिन पुलिस ने बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए अनुमति नहीं दी. इसके बाद कमला देवी बच्चे की देखरेख के लिए बोतल में दूध लेकर थाना पहुंच गयी. वह सुबह से ही बच्चे की देखरेख कर रही हैं और दूध पिला रही है. वहीं, शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें