11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को तीन साल कैद

रांची : एजेसी एसपी दुबे की अदालत ने नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्य धुरगुज मंडल अौर अलाउद्दीन अंसारी उर्फ सलाउद्दीन अंसारी (कुरवा करमाटांड़ जामताड़ा निवासी) को तीन साल जेल की सजा सुनायी है. अभियुक्तों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर एक माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. […]

रांची : एजेसी एसपी दुबे की अदालत ने नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्य धुरगुज मंडल अौर अलाउद्दीन अंसारी उर्फ सलाउद्दीन अंसारी (कुरवा करमाटांड़ जामताड़ा निवासी) को तीन साल जेल की सजा सुनायी है. अभियुक्तों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर एक माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. दोनों को 28 जनवरी 2013 को रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था.

जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी को हटिया-पटना ट्रेन से आरपीएफ इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह (एंटी ड्रग स्कवॉड) हेड कांस्टेबल रविशंकर, जगदीश राम महली अौर कांस्टेबल मनोज कुमार यादव सफर कर रहे थे. हटिया स्टेशन पर ही धुरगुज मंडल अौर अलाउद्दीन अंसारी भी ट्रेन में चढ़े. पुलिस के लोग सादे लिबास में थे. इसी दौरान अभियुक्तों ने जान पहचान बढ़ाते हुए बात शुरू कर दी.
ट्रेन जब रांची स्टेशन पर पहुंची तो अभियुक्त चाय लेकर आये अौर पीने का आग्रह किया. जब पुलिसकर्मियों ने उनसे सवाल करने शुरू किये तो अभियुक्त चाय फेंक कर भागने लगे, लेकिन दोनों को प्लेटफॉर्म पर ही खदेड़ कर पकड़ लिया गया. अभियुक्तों के पास से नशीली गोलियां, मोबाइल आदि बरामद किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें