मुंबई : स्पाइसजेट ने नयी दिल्ली और मुंबई से 12 नयी उड़ानों की शुरुआत की घोषणा की है. स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि 11 मई से ये उड़ानें शुरू होंगी. इनमें छह उड़ानें मुंबई से शुरू की जायेंगी तथा शेष पांच उड़ान नयी दिल्ली से की जायेंगी. कंपनी इन उड़ानों का संचालन बोइंग 737 एनजी विमानों से करेगी.
इसे भी देखें : स्पाइसजेट ने जेट एयरवेज के 100 पायलटों समेत 500 स्टाफ को नौकरियां दीं
उसने कहा कि मुंबई के टर्मिनल दो से नयी उड़ानों का परिचालन किया जायेगा. अप्रैल से लेकर अब तक स्पाइसजेट अपने नेटवर्क में 77 नयी उड़ानों को शामिल कर चुका है. पिछले महीने जेट एयरवेज का परिचालन अस्थायी तौर पर निलंबित किये जाने के बाद कंपनी को आपूर्ति की कमी पूरा करने को कहा गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.