प्रियंका चोपड़ा बीते दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए भारत आई थी. लेकिन शादी टल जाने की वजह से प्रियंका चोपड़ा को वापस अमेरिका लौटना पड़ा. खबरों के अनुसार शादी टलने की वजह सिद्धार्थ की होनेवाली पत्नी इशिता की इमरजेंसी सर्जरी थी. लेकिन अब खबरें है कि सिद्धार्थ और इशिता के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. इसी साल 27 फरवरी को संपन्न हुई रोका सेरेमनी की तसवीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने इशिता का स्वागत किया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो, इशिता ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़ी कई तसवीरों को डिलीट कर दिया है जिसमें रोका सेरेमनी की तसवीरें भी शामिल है. प्रियंका और सिद्धार्थ ने इशिता को अनफॉलो कर दिया है.
इशिता ने अपनी एक नयी तसवीर शेयर की है जिसमें वे किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ नयी शुरुआत के लिए चीयर्स. एक खूबसूरत अंत के साथ गुडबॉय Kiss.’ इशिता के इस पोस्ट के बाद ही ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि सिद्धार्थ के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है.
इशिता के इस पोस्ट पर उनके माता-पिता के कमेंट्स भी चर्चा में है. उनकी मां निधि कुमार ने लिखा,’ पुरानी किताब बंद करो नया लिखो.’ वहीं इशिता के पिता ने भी लिखा है कि, हम तुम्हारे साथ हैं. ब्रह्मांड का विस्तार महसूस करो.’
हाल ही में इशिता ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेटी हुईं नजर आई थीं. उनके हाथों में ड्रिप लगी थी और पेट पर सर्जरी नजर आ रही थीं. इशिता ने तसवीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ सर्जरी से रीकवर कर रही हूं. बहुत दर्दनाक था. लेकिन खुशी है कि यह हो गया.’
अब आनेवाले दिनों में पता चल पायेगा कि इसके पीछे की कहानी क्या है.