25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”फेनी” तूफान से बचाव के लिए आप करें ये काम, जानें कुछ जरूरी बातें

अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुबह करीब 8:30 बजे पुरी में ओडिशा तट पर पहुंचा. इसके असर की बात करें तो यह आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों को भी प्रभावित करेगा. इसके खतरे को देखते हुए अब तक 11 लाख के करीब लोगों को सुरक्षित […]

अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुबह करीब 8:30 बजे पुरी में ओडिशा तट पर पहुंचा. इसके असर की बात करें तो यह आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों को भी प्रभावित करेगा. इसके खतरे को देखते हुए अब तक 11 लाख के करीब लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम प्रशासन की ओर से किया जा चुका है.

तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ की 81 टीमें तैनात की गयी है. सुरक्षाबलों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. प्रशासन की ओर से लोगों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. आइए हम आपको बताते हैं इस तूफान से आप अपना बचाव कैसे कर सकते हैं.

1. स्थानीय प्रशासन की ओर से कुछ अलर्ट जारी किया गया है जिसे आप जरूर मानें… मोबाइल, रेडियो, टीवी, अखबार से मिली विश्वसनीय सूचना पर ही ध्यान देने की जरूरत है.

2. यदि कोई भी जानकारी प्रशासन की ओर से मुहैया करायी जाती है तो इसे अपने नजदीकी लोगों तक पहुंचाएं. अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं दें और न ही अफवाह फैलाने का काम करें.

3. तूफान के कारण यदि आप संकट में फंस गये हों तो प्रशासन के द्वारा दिये गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. धैर्य रखें और आसपास के लोगों को भी धैर्य रखने की सलाह दें.

4. यदि आप तटीय इलाकों में फिलहाल हैं तो ऊंचे स्थान की ओर कूच कर जाएं या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं. तटीय इलाकों वाले घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाएं. समुद्र किनारे जाने से बचें.

5. प्रशासन यदि अलर्ट जारी करता है तो घर खाली कर दें. कीमती समानों के अलावा अन्य समानों की चिंता कतई न करें.

6. खाने-पीने का सामान सुरक्षित रखने को काम आप करें. यदि संभव हो तो सूखा खाना अपने साथ रखें.

7. तूफान के वक्त आप घर की बिजली बंद कर दें. घर से निकलने की स्थिति में जरूरी दवाएं साथ लेकर चलें. रोशनी के लिए टॉर्च अपने साथ जरूर रखें.

8. ओडिशा सरकार ने जिलेवार हेल्पलाइन नंबर जारी करने का काम किया है. इन नंबरों को आप सेव कर लें और जरूरी पड़ने पर मदद की गुहार लगाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें