अररिया : विभिन्न विवादों को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की सूची स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
घायलों में झमटा निवासी मोहम्मद कलीम, रामपुर निवासी काजल कुमारी, रायपुर निवासी पायल कुमारी, अररिया निवासी बीबी गुलनाज, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद जमील, ताराबाड़ी निवासी खुशी कुमारी, बरबट्टा निवासी विकास कुमार, रामपुर निवासी मोहम्मद साहिल, बेलवा निवासी अंजली शामिल है. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. परिजनों के अनुसार इसकी सूचना थाना को दे दी गयी है.