15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ओर पानी के लिए हाहाकार तो दूसरी तरफ ऐसे ही बह रहा पानी, विभाग बेखबर

बेगूसराय : जिले में कड़ाके की धूप व गर्मी अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है. बढ़ती तपिश में पानी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. पानी के लिए कई क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभागीय उदासीनता के कारण पानी की बर्बादी हो रही है, जिसे देखने वाला कोई […]

बेगूसराय : जिले में कड़ाके की धूप व गर्मी अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है. बढ़ती तपिश में पानी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. पानी के लिए कई क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभागीय उदासीनता के कारण पानी की बर्बादी हो रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है.

अगर पानी की इस बर्बादी को रोका जाता तो पानी के लिए बढ़ रहे हाहाकार में कुछ कमी आ सकती थी. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि सड़कों के किनारे पानी की बर्बादी सरेआम हो रही है. इस सड़क होकर प्रशासन के आला अधिकारी से लेकर निचले स्तर के पदाधिकारियों व कर्मियों का आना-जाना होता है लेकिन इस दिशा में सुधि लेना कोई भी मुनासिब नहीं समझते हैं.
अवध-तिरहुत रोड पर कई जगहों पर पानी की हो रही बर्बादी : जिले के अवध-तिरहुत रोड पर कई जगहों पर पानी की बर्बादी प्रतिदिन हो रही है. असुरारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास सप्लाइ पानी का जो नल लगा हुआ है वह 24 घंटे खुला रहता है.
नतीजा होता है कि जब-जब पानी सप्लाइ की जाती है उस नल से पानी यूं ही बर्बाद होते रहता है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. इसी तरह से बरौनी प्रखंड के असुरारी गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर भी पानी का इसी तरह से दुरुपयोग हो रहा है.
गढ़हारा में सप्लाइ के पानी का हो रहा दुरुपयोग
पूर्व-मध्य रेलवे कॉलोनी गढ़हारा स्थित सड़क के किनारे सप्लाइ की पानी की बर्बादी लंबे समय से हो रही है. पानी के लगातार बहते रहने से पास के गड्ढे में पानी भरा दिखायी पड़ता है. बताया जाता है कि कॉलोनी के लोगों के द्वारा कई बार इस संबंध में विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इस दिशा में आज तक कोई पहल नहीं हो पायी है. अब सवाल यह उठता है कि अगर इसी तरह से पानी की बर्बादी होते रही तो आने वाले समय में जल संकट और गहराता चला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें