22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर से 200000 मिलने की अफवाह पर उमड़ पड़ी भीड़

एकंगरसराय (नालंदा) : उपडाकघर एकंगरसराय में लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दो लाख रुपये मिलने की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह से बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष डाकघर पहुंच रहे हैं और फॉर्म जमा करने के लिए आपाधापी […]

एकंगरसराय (नालंदा) : उपडाकघर एकंगरसराय में लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दो लाख रुपये मिलने की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह से बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष डाकघर पहुंच रहे हैं और फॉर्म जमा करने के लिए आपाधापी करने में लगे हैं.

डाकघर में लोगों को काफी भीड़ होने के कारण डाकघर के कार्यों में भी बाधाएं उत्पन्न हुईं. डाकघर खुलने के पहले से ही चिलचिलाती धूप में सैकड़ों लोग खड़े थे.
दोपहर होते-होते डाकघर के बाहर व अंदर मेले-सा नजारा दिखने लगा. भीड़ को अनियंत्रित होते देख शांति व्यवस्था को लेकर पोस्टमास्टर शैलेंद्र प्रसाद ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंच पायी.
इस भीड़ के नजारा देख पोस्टमास्टर शैलेंद्र प्रसाद, सहायक कर्मी प्रिया, रविभूषण कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार, विनय कुमार, इंद्रदेव पासवान, शशिभूषण सिन्हा कपिलदेव प्रसाद समेत कई अन्य कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करते हुए अपने स्तर से भीड़ को नियंत्रित किया.
पोस्टमास्टर शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस प्रकार का फॉर्म उनके विभाग से नहीं बेचे जा रहे हैं. डाकघर में सिर्फ रजिस्ट्री पत्र बुक किया जा रहा है. रजिस्ट्री पत्र बुक करने वाले काउंटर पर बैठीं सहायक डाककर्मी प्रिया ने बताया कि इस तरह की लोगों की भीड़ डाकघर में मैं पहली बार देख रही हूं.
प्रभात खबर की अपील
प्रभात खबर लोगों से अपील करता है कि किसी तरह की अफवाह में न आएं. इस तरह की कोई भी योजना लाने से पहले सरकार आम जनता को समाचार पत्र व टीवी चैनलों के माध्यम से सूचित करती है. इसके अलावा आप पंचायत के मुखिया व सरपंच से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं.
मामला एकंगरसराय डाकघर का
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत राशि मिलने की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह
महिलाओं व पुरुषों की अनियंत्रित भीड़ को समझाने में डाकघर कर्मियों के छूटे पसीने
भू-जल का रिचार्ज नहीं होने से तेजी से गिर रहा जल स्तर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें