21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़पुर तोई के वार्ड नंबर एक और तीन के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा – जनप्रतिनिधियों की आपसी खींचतान से नहीं शुरू हुई नल जल योजना

सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड क्षेत्र की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के पहाड़पुर तोई गांव के वार्ड नंबर एक और तीन के शेख टोला व नुनिया टोला ने पानी की मांग को लेकर गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आंधरावड़ एवं सहदेई मुख्य मार्ग को बाल्टी, तसला आदि बर्तन के साथ लोगों ने सड़क जाम […]

सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड क्षेत्र की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के पहाड़पुर तोई गांव के वार्ड नंबर एक और तीन के शेख टोला व नुनिया टोला ने पानी की मांग को लेकर गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आंधरावड़ एवं सहदेई मुख्य मार्ग को बाल्टी, तसला आदि बर्तन के साथ लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

आक्रोशित लोग सरकार व स्थानीय मुखिया के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि इलाके के लोग भीषण जलसंकट की समस्या झेल रहे हैं. पानी के लिए उन्हें घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय पदाधिकारी इस समस्या को लेकर उदासीन बने हुये हैं.
उनका कहना था कि भीषण जलसंकट के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आपसी खींचतान की वजह से वार्ड में सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल योजना का कार्य भी शुरू नहीं किया गया है. सड़क जाम व प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मुखिया सुनैना देवी के पति पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय घटनास्थल पर पहुंचे और पेयजल की असुविधा का ठिकरा वार्ड सदस्य के ऊपर फोड़ने लगे. उनका कहना था कि हर घर नल का जल योजना के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति तीन महीने पहले मिली थी.
1 अप्रैल को सेंट्रल बैंक में खाता भी खोला गया लेकिन इसी बीच सरकार के निर्देश पर 28 मार्च को योजना की राशि वापस करने के संबंध में चिट्ठी मिली. इस वजह से कार्य शुरू नहीं हो सका. इधर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद इलियास ने बताया कि वार्ड नंबर 3 और 1 में उनके सबमर्जेबुल से लोगों को किसी तरह पानी मिल रहा है.
प्रदर्शन कर रहे जितेंद्र महतो, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद इसराइल, सुरेंद्र महतो, मोहम्मद शाहनवाज, मनोज महतो, मनोज साह, मोहम्मद रेहाना खातून, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद साबिर राम, परि देवी आदि अविलंब पानी की समस्या को दूर करने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार वार्ड सदस्य व मुखिया को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर लोगों को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें