10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्टडी से तस्कर को छुड़ाने पर जमकर हंगामा

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के मसहा नरोत्तम पुरानी घरारी गांव के समीप ग्रामीणों द्वारा एसएसबी जवानों की कस्टडी से शराब तस्कर को जबरन छुड़ाने के बाद जवानों व ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. मारपीट की इस घटना में लक्ष्मीपुर बीओपी के जवान महेश कुमार सिंह व संजय सुंडीजख्मी हो […]

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के मसहा नरोत्तम पुरानी घरारी गांव के समीप ग्रामीणों द्वारा एसएसबी जवानों की कस्टडी से शराब तस्कर को जबरन छुड़ाने के बाद जवानों व ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है.

मारपीट की इस घटना में लक्ष्मीपुर बीओपी के जवान महेश कुमार सिंह व संजय सुंडीजख्मी हो गये, जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया. मामले में एसएसबी 20 वीं बटालियन के जख्मी जवान महेश कुमार सिंह के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे छह को नामजद व 10 से 15 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि एसएसबी बीओपी लक्ष्मीपुर कैम्प के आरक्षी महेश कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज किया गया है. जिसमें कहा गया है कि बुधवार की देर शाम बॉर्डर पीलर संख्या-343/3 के पास जवान गश्त लगा रहे थे. तभी देखा कि एक बाइक पर दो व्यक्ति कुछ समान लेकर नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में आ रहे हैं, जिन्हें रोकने के बावजूद भारतीय सीमा में प्रवेश कर भागना चाहा तो खदेड़कर पकड़ लिया गया.
बाइक पर रखे बोरा की तलाशी में 300 एमएल के 120 बोतल नेपाल में निर्मित देसी कस्तूरी शराब को बरामद करने के साथ ही बाइक(बीआर 55ए 0485) को जब्त कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर को जब्त बाइक व शराब के साथ कैम्प ले जा रहे थे. तभी गांव में मुखिया गणेश यादव के घर के पास पहुंचते ही ललन राय, गुड्डु राय, अमित यादव, प्रमोद साह, परमहंस यादव, दीपू यादव सहित करीब 10-15 अज्ञात लोग घेरकर जवानों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर लाठी, डंडे से पीटा व दोनों आरोपियों को मुक्त कराकर अपने साथ ले गये.
इस घटना के बाद जवानों ने अपने कैम्प को सूचित किया, ततपश्चात दर्जनों की संख्या में जवान गांव मे पहुंचकर पकड़े गये बाइक, शराब को कैंप लाकर घायल जवान महेश कुमार सिंह व संजय सुंडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराकर कांड दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें