13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : पूर्व जिला पार्षद के पति सहित दो लोग चार दिनों से लापता, दर्ज करवाया गुमसुदगी का मामला

प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल नक्सल प्रभावित ऊपरघाट की पूर्व जिला पार्षद पार्वती देवी के पति तथा पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी सेखलाल प्रजापति के 42 वर्षीय पुत्र एवं भाजपा नेता संतोष प्रजापति एवं पिपराडीह निवासी स्व निरपत महतो के 52 वर्षीय पुत्र नारायण महतो सोमवार 29 अप्रैल से चार दिनों से लापता है. दोनों ही […]

प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल

नक्सल प्रभावित ऊपरघाट की पूर्व जिला पार्षद पार्वती देवी के पति तथा पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी सेखलाल प्रजापति के 42 वर्षीय पुत्र एवं भाजपा नेता संतोष प्रजापति एवं पिपराडीह निवासी स्व निरपत महतो के 52 वर्षीय पुत्र नारायण महतो सोमवार 29 अप्रैल से चार दिनों से लापता है. दोनों ही लापता का कोई भी सुराग परिजनों को नहीं मिल पा रहा है.

एक मोबाईल बंद तो दूसरा नहीं हो रहा रिसीव : लापता दोनों ही व्यक्तियों का मोबाईल कॉल करने पर संतोष प्रजापति का मोबाईल बंद मिल रहा है. जबकि नारायण महतो का मोबाईल रिंग होने पर भी कॉल रिसीव नहीं हो रहा है.

थाना को दिया आवेदन : संतोष प्रजापति की पत्नी तथा पूर्व जिला पार्षद पार्वती देवी एवं नारायण महतो की पत्नी मोहनी देवी ने बुधवार एक मई की रात पेंक नारयणपुर थाना में अपन-अपने पति के गुमसुदगी को लेकर लिखित आवेदन दिया है. थाना को दिये आवेदन में दोनों ही लापता व्यक्तियों की पत्नियों ने लिखा है कि दिनांक 29 अप्रैल को मोहनी देवी के पति नारायण महतो तथा उनका भगिना दीप रमेश घर से कुरपनिया अपना हीरो होंडा का शो रुम जाने के लिए सुबह आठ बजे निकले.

एक ही मोटरबाईक पर निकले दोनों : कुरपनिया से लौटकर आने के बाद नारायण महतो संतोष प्रजापति के साथ नारायण महतो के ही काले रंग की हीरो होंडा स्‍प्‍लेंडर मोटरबाईक नंबर-जेएच 09एम-8431 से ललपनिया किसी काम के लिए एक साथ बाईक से निकले. उसके बाद से ही दोनों में से कोई भी घर लौटकर नहीं आया है और ना ही किसी प्रकार का कॉल ही किया है जिससे दोनों का ही परिवार काफी चिंतित है.

आवेदन के बाद पुलिस कर ही जांच-इस संबंध में पेंक नारायणपुर के थानेदार छोटेलाल पासवान ने पूछे जाने पर कहा कि दोनों चार दिनों से लापता हैं. दोनों की पत्नियों ने गुमसुदगी का आवेदन दिया है. दोनों के मोबाइल का लोकेशन के लिए टेक्निकल सेल से संपर्क साधा गया है. पुलिस मामले में हर बिंदु पर जांच का काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें