दुर्जय पासवान, गुमला
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में डीएवी गुमला के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे जिले में विद्यालय का का नाम रोशन किया है. लड़कियों का रिजल्ट सबसे बेहतर है. विज्ञान संकाय में साक्षी कुमारी 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रही है. वहीं कॉमर्स में सुंदरम प्रकाश सिंह 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रही. विद्यार्थियों की सफलता पर डीएवी के प्रधानाचार्य डीके महतो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि विद्यार्थियों के लगन, परिश्रम एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता प्राप्त हुई है.
उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह आगे भी ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे. इस अवसर पर पवित्र कुमार मोहंती, जीवन कुमार पांडेय, अर्णव भौमिक, ज्ञान प्रताप, सुशांत कुमार आचार्य, कार्तिक राहा, कालिका सिंह, शशि शेखर सुभाष, ज्योति सिन्हा ने विद्यार्थियों को बधाई दी है. विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने विद्यार्थियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन पर संपूर्ण विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को बधाई दी है.
विज्ञान संकाय के टॉपर
विज्ञान संकाय की परीक्षा में विद्यालय के 119 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिनमें विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. वहीं 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 19 है. विद्यालय के साक्षी कुमारी ने 95.4 प्रतिशत, हिमांशु राज 94.4 प्रतिशत, अपर्णा तिवारी 92.2 प्रतिशत, हर्ष राज 92 प्रतिशत, लीलावती कुमारी 92 प्रतिशत, सुगंधा कुमारी 91 प्रतिशत, सौरभ गोप 90.6 प्रतिशत, खुशवंत कुजूर 89.8 प्रतिशत, प्रवीण प्रसाद साहू 89.4 प्रतिशत, यश राज 89 प्रतिशत, शशांक शांडिल्य 88 प्रतिशत, सिद्धार्थ राज ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. हिमांशु राज ने गणित में 100 अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया है.
कॉमर्स के टॉपर
कॉमर्स की परीक्षा में भी विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. विद्यालय के कुल 26 विद्यार्थी कॉमर्स की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें सुंदरम प्रकाश सिंह ने 93 प्रतिशत, गोविंद जाजोदिया ने 90.8 प्रतिशत, अभिनव कुमार गुप्ता 83 प्रतिशत, उज्जवल कुमार गुप्ता 81.2 प्रतिशत, मिलन कुमार 80.6 प्रतिशत, रिया कच्छप 79.6 प्रतिशत, अमन अमृत 79.2 प्रतिशत, मौली सिन्हा 79 प्रतिशत, धनराज पांडा 78.6 प्रतिशत, आकाश कुमार ने 76.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.