मुम्बई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि फिल्म उद्योग में केवल फिल्मी सितारों के बच्चों को ही काम मिलता है. उनका मानना है कि प्रतिभा के दम पर ही आप यहां टिक सकते हैं.
बॉलीवुड में लंबे समय से भाई-भतीजावाद को लेकर बहस जारी है, जिसकी शुरुआत अदाकारा कंगना रनौत ने की थी. फिल्म परिवारों से नाता नहीं रखने वाले कलाकारों के बॉलीवुड में अधिक संघर्ष करने के सवाल पर नवाजुद्दीन ने पत्रकारों से कहा, फिल्म जगत के बारे में अच्छी बात यह है कि अगर आप प्रतिभाशाली हैं तो देर-सवेर लोग उसको पहचान लेंगे.
उन्होंने कहा, यह ऐसा नहीं है कि राह चलता कोई भी इंसान कह दे कि उसे काम नहीं मिल रहा. इसमें समय लगता है. अगर आप में प्रतिभा है तो आपको कोई नहीं रोक सकता. अभिनेता ने किताब ‘द स्ट्रेन्जर इन मी’ के लोकार्पण के मौके पर मंगलवार को यह बयान दिया.