रांची : झारखंड और बिहार में गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ गयी हैं. नयी कीमत 1 मई से प्रभावी हो गयी. रांची सहित झारखंड में 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी गैस के दाम में 6 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि हुई है. अब ग्राहकों को 761.50 रुपये की जगह 767.50 रुपये देने होंगे.
ग्राहकों के बैंक खाते में अब 261.59 रुपये की सब्सिडी भेजी जायेगी. पहले 255.88 रुपये मिलते थे. इसी प्रकार 19 किलो वाले व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम में 21 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोत्तरी हुई है. ग्राहकों को इसके लिए 1403.50 रुपये की जगह 1424.50 रुपये देने होंगे.