पिछले 18 अप्रैल को हुए मतदान के बाद वोटों के आंकड़ों में उलझे लोग किसी की हार और किसी की जीत के लिए मगजमारी कर रहे हैं. इसका सही जानकारी तो 23 मई को मतगणना के बाद ही मिल पायेगी पर इतना तय है कि अलग-अलग बूथों पर डाले गये वोटों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मतदान के दिन वोटरों की तासीर क्या थी.
Advertisement
जानिए अपने बूथों का हाल, किस बूथ पर कितने वोट पड़े
पिछले 18 अप्रैल को हुए मतदान के बाद वोटों के आंकड़ों में उलझे लोग किसी की हार और किसी की जीत के लिए मगजमारी कर रहे हैं. इसका सही जानकारी तो 23 मई को मतगणना के बाद ही मिल पायेगी पर इतना तय है कि अलग-अलग बूथों पर डाले गये वोटों से यह अंदाजा लगाया […]
लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर आपकी इस समस्या का हल निकालते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के बूथवार वोटों का वास्तविक आंकड़ा क्रमवार रूप से प्रस्तुत कर रहा है ताकि परिणाम आने से पूर्व तक आप भी देख और समझ सकें.
इसी क्रम में आज प्रस्तुत है पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले शहरी इलाके के 50 बूथों के वोटों की स्थिति जिसमें कुल 298 बूथ हैं. पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 304307 है. इसमें 193234 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 63.5 फीसदी है. इसमें बूथ नं. 1 से 50 में सर्वाधिक वोट बूथ नं. 24 और सबसे कम बूथ नं. 34 में पड़े हैं.
पूर्णिया : पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नं. 1 से 14 तक मधुबनी वइसके आस पास का मोहल्ला है. इनमें बूथ नंबर 1 में 1217 वोटरों में 763, बूथ नंबर 2 में 535 में 114, बूथ नंबर 3 में 1388 में 758, बूथ नंबर 4 में 1201 में 712, बूथ नंबर 5 में 913 में 682 वबूथ नंबर 6 में 1353 में 672 वोटरों ने मत डाले.
इसी तरह बूथ नंबर 7 में 310 में 198, बूथ नंबर 8 में 1380 में 476, बूथ नं. 9 में 673 में 368, बूथ नं. 10 में कुल 1237 में 648 वबूथ नं. 11 में 1031 में 507, बूथ नं. 12 में कुल 1000 में 577, बूथ नं. 13 में कुल 1303 में 742 व बूथ नं. 14 में 1233 में 583 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बूथ नं. 15 से 19 तक सिपाही टोला, बूथ नं. 20 से 23 तक रहमतनगर और 24 बक्शाघाट का मोहल्ला है. बूथ नं. 15 में 1289 में 636, बूथ नं. 16 में 1241 में 622 वबूथ नं. 17 में 1005 में 509 वोटरों ने वोट डाले. बूथ नं. 18 में कुल 1405 में 736, बूथ नं. 19 में 1234 में 554, बूथ नं. 20 में 1294 में 843, बूथ नं. 21 में 961 में 545, बूथ नं. 22 में कुल 731 में 451 वबूथ नं. 23 में कुल 1107 में 547 वबूथ नं. 24 में कुल 1117 में 660 मतदाताओं ने मतदान किया.
बूथ नं. 25 से 27 कस्टम आफिस, 28 व 29 समाहरणालय कालोनी व30-31 कलाभवन और बूथ नं. 32 सिलाई केन्द्र मधुबनी है. बूथ नं. 25 में 1279 में 649, बूथ नं. 26 में 1156 में 599, बूथ नं. 27 में 1168 में 575 वोटरों ने वोट डाले. बूथ नं. 28 में 1095 में 636, बूथ नं. 29 में कुल 443 में 213, बूथ नं. 30 में 1091 में 497 वबूथ नं. 31 में कुल 1341 में 693 वबूथ नं. 32 में 1045 में 585 ने मतदान किया. बूथ नं. 33 में 957 में 460, बूथ नं. 34 में 1441 में 531, बूथ नं. 35 में 1135 में 556, बूथ नं. 36 में 1432 में 615, बूथ नं. 37 में 1016 में 505, बूथ नं. 38 में 1177 में 529, बूथ नं. 39 में 1055 में 466, बूथ नं. 40 में 1113 में 509 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
बूथ नं. 41 ग्वालटोली, 42 से 47 पूर्णिया कालेज वलॉ कालेज के आस पास के मोहल्ले वबूथ नं. 48 से 50 तक अधीक्षण अभियंता जल निस्सरण कार्यालय के आस पास का है. बूथ नं. 41 में 1008 में 486 वबूथ नं. 42 में 1206 में 532 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी तरह बूथ नं. 43 में कुल 929 में 441, बूथ नं. 44 में 1091 में 416, बूथ नं. 45 में 987 में 465, बूथ नं. 46 में 1011 में 498, बूथ नं. 47 में 1116 में 501, बूथ नं. 48 में 946 में 395, बूथ नं. 49 में 1140 में 637 और बूथ नं. 50 में 1197 में 549 वोटरों ने वोट डाले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement