14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल के लिए मचा रहा हाहाकार, लोग परेशान

जहानाबाद/ अरवल : लगातार गिरते जलस्तर ने एक बार पुनः लोगों को पेयजल संकट के लिए मोहताज बना दिया है. पेयजल संकट को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में हाहाकार मची है, बावजूद इस मामले में अब तक जिले के आला अधिकारी से लेकर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो सका. मानिकपुर […]

जहानाबाद/ अरवल : लगातार गिरते जलस्तर ने एक बार पुनः लोगों को पेयजल संकट के लिए मोहताज बना दिया है. पेयजल संकट को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में हाहाकार मची है, बावजूद इस मामले में अब तक जिले के आला अधिकारी से लेकर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो सका.

मानिकपुर ओपी अंतर्गत छतोइ गांव में विगत कई माह से पेयजल संकट बरकरार है, जिसके वजह से छतोइ गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को महज एक चापाकल के सहारे पेयजल की आपूर्ति हो रही है.
एक चापाकल होने की वजह से गांववासियों को चापाकल पर पानी भरने के दौरान आपसी तू -तू मैं -मैं व हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. लोग पानी भरने की आपाधापी में अक्सर हंगामा भी कर देते हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि एक मई को पेयजल संकट को लेकर कुर्था-गया मुख्य मार्ग को मानिकपुर के छतोइ मोड़ के समीप अनिश्चितकालीन सड़क जाम कर सरकार व अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करेंगे.
इस बाबत छतोइ गांव निवासी पुष्पा देवी, गीता देवी, सरस्वती देवी, रुनी देवी, मालती देवी, सरस्वती देवी, विवेक कुमार,पवन कुमार, शंकर कुमार, नंदू कुमार, संजय कुमार, विवेक कुमार, रजनीश रंजन, मुकेश कुमार, लक्की कुमार, विकास कुमार, बिट्टू कुमार आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि हमलोग विगत छह माह से पेयजल संकट के लिए जूझ रहे हैं.
हमलोगों ने कई बार इस मामले की जानकारी प्रखंड के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से की है, परंतु अब तक हम लोगों की मामले को अनसुना किया गया है. महज एक चापाकल के सहारे गांव के सैंकड़ों लोग आश्रित हैं. एक साल पूर्व हमलोगों के वार्ड में नल-जल योजना के तहत समरसेबल भी लगायी गयी थी परंतु अधिकारियों की लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से हमलोगों को अब तक नल -जल योजना की पानी तक नसीब नहीं हो पायी.
जबकि सरकार का यह महत्वाकांक्षी योजना कई जगह संचालित हो रही है परंतु हमारे यहां महज शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग पेयजल संकट को लेकर बुधवार को छतोइ मोड़ के समीप सड़क जाम करेंगे. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क जाम की जानकारी कुर्था बीडीओ पदाधिकारी व मानिकपुर ओपी अध्यक्ष को भी आवेदन के माध्यम से दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें