23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़े शेर के नाम से कांपती थी अंग्रेजी हुकूमत : नरेंद्र

भगवानपुर : सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह व वैशाली के सांसद रामा किशोर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में सर्वप्रथम पूर्व मंत्री श्री सिंह एवं सांसद को पगड़ी […]

भगवानपुर : सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह व वैशाली के सांसद रामा किशोर सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

समारोह में सर्वप्रथम पूर्व मंत्री श्री सिंह एवं सांसद को पगड़ी एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रीय आंदोलन के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ बिगुल फूंका था और अस्सी साल की उम्र में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे.
अंग्रेजी हुकूमत अस्सी साल के इस बूढ़े शेर के नाम से भी कांपते थे. समारोह को पूर्व मुखिया मिथलेश सिंह, प्रो संगीता सिंह, लालदेव सिंह, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, डॉ अमोद प्रबोधी, मुखिया सुनील सिंह, ईं नीरज कुमार संटु, मुकुल कुमार सिंह, ईं सच्चीदानंद सिंह सहित दर्जनों क्षत्रिय नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह ने की तथा संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें