9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ घंटे विलंब से दिघवारा स्टेशन पहुंची पवन एक्स.

दिघवारा : भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों की लेट-लतीफी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. सोनपुर-छपरा रेलखंड पर कब कौन-सी ट्रेन कितने घंटे चली कहा नहीं जा सकता. ऐसी स्थिति में रेलयात्री कभी अपनी किस्मत, तो कभी रेल परिचालन की लुंज-पुंज व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं. सोमवार का दिन यात्रियों के […]

दिघवारा : भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों की लेट-लतीफी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. सोनपुर-छपरा रेलखंड पर कब कौन-सी ट्रेन कितने घंटे चली कहा नहीं जा सकता.

ऐसी स्थिति में रेलयात्री कभी अपनी किस्मत, तो कभी रेल परिचालन की लुंज-पुंज व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं. सोमवार का दिन यात्रियों के लिए परेशानियों का सबब रहा और ट्रेनों के इंतजार में सोनपुर से लेकर छपरा तक के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री घंटों प्रतीक्षारत दिखे.
किसी का इंटरव्यू छूट गया, तो किसी को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. बहुसंख्यक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरभंगा से लोकमान्य तिलक जाने वाली 11062 अप पवन एक्सप्रेस का दिघवारा स्टेशन पर पहुंचने का समय शाम के 5.35 बजे था.
यह ट्रेन लगभग नौ घंटे बाद मंगलवार की सुबह ढाई बजे दिघवारा स्टेशन पहुंची. दूर-दराज से इस ट्रेन को पकड़ने के लिए दिघवारा स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को लगभग नौ घंटे का वक्त प्लेटफाॅर्म पर बिताना पड़ा. इसके अलावा सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली अप वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन भी लगभग सात घंटे विलंब से चली.
इस रेलखंड पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से चलीं. इस कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लिये गये अन्य टिकटों को भी रद्द करना पड़ा. इससे यात्रियों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ. ट्रेन विलंब होने के चलते विभिन्न रेलवे प्लेटफाॅर्मों पर वक्त गुजारने के क्रम में छोटे बच्चों को काफी परेशान देखा गया. वहीं उनके अभिभावक भी बच्चों को संभालते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें