मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के कटहां निवासी दूध विक्रेता संघ के नेता रवींद्र प्रसाद यादव से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है. घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है. इस संबंध में रवींद्र ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान तीन बाइक पर हथियारबंद नकाबपोश अपराधी दरवाजे पर पहुंचे.
दो बाइक सड़क पर खड़ी कर दी. बिना नंबर की बुलेट बाइक से अपराधी दरवाजे पर आये. उसमें एक अपराधी का चेहरा खुल हुआ था. उसने पास आकर सीने पर पिस्टल सटाकर पांच लाख की रंगदारी मांगी. कहा कि पांच दिनों के अंदर पैसे की व्यवस्था कर पहुंचा दो, वरना पूरे परिवार की हत्या कर देंगे. ग्रामीणों के दौड़ने पर सभी बाइक स्टार्ट कर फरार हो गये.
रवींद्र ने एक अपराधी की पहचान लोकनाथपुर के सोहन राय के रूप में की है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.