13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार संग छह गिरफ्तार

चकिया-मधुबन पथ में बाराघाटके पास इकठ्ठे थे सभी अपराधी मुफस्सिल में बाइक व पीपराकोठी में टैब लूटकांड का हुआ खुलासा लूट की चार बाइक, एक पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद मोतिहारी : चकिया-मधुबन पथ में बाराघाट पुल के पास बंधन बैंक का कैश लूटने की फिराक में इकठ्ठे हुए छह अपराधी हथियार के साथ पकड़े […]

चकिया-मधुबन पथ में बाराघाटके पास इकठ्ठे थे सभी अपराधी

मुफस्सिल में बाइक व पीपराकोठी में टैब लूटकांड का हुआ खुलासा

लूट की चार बाइक, एक पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद

मोतिहारी : चकिया-मधुबन पथ में बाराघाट पुल के पास बंधन बैंक का कैश लूटने की फिराक में इकठ्ठे हुए छह अपराधी हथियार के साथ पकड़े गये. उनके पास से एक रेगुलर पिस्टल, दो कारतूस, लूटी गयी चार बाइक व नौ मोबाइल बरामद हुए हैं, इनकी गिरफ्तारी से मुफस्सिल में बाइक लूट व पीपराकोठी में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से कैश व टैब लूट की घटना का खुलासा हुआ है.

एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुफस्सिल से लूटी गयी बाइक व पीपराकोठी से लूटा गया टैब अपराधियों के पास से बरामद हुआ है. पूछताछ में दोनों घटनाओं में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. सभी का पुराना आपराधिक इतिहास भी है. इन लोगों के खिलाफ मुफस्सिल व पीपराकोठी के अलावा मधुबन थाने में लूट, आर्म्स एक्ट की तीन प्राथमिकी दर्ज है. बताया कि मुफस्सिल व पीपराकोठी लूटकांड के बाद पुलिस को पता चला कि एक संगठित गिरोह घटना को अंजाम दे रहा है.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गयी. इस दौरान सोमवार की शाम सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक बाराघाट पुल के पास खड़े हैं. चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर अपराधियों को हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान प्लानिंग के साथ पूर्व की सभी घटनाओं का अपराधी परत दर परत खुलासा करते चले गये. छापेमारी में चकिया इंस्पेक्टर संजय कुमार, पीपराकोठी थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, पीपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मधुबन थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य शामिल थे. एसपी ने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें