25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलोकेटेड मतदान केंद्र पर हुआ अप्रत्याशित मतदान : उपायुक्त

दिव्यांगों ने भी दिखाया दम, 87 प्रतिशत दिव्यांगों ने किया मतदान लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार के सफल प्रयास से जिले के रिलोकेटेड बूथों में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. इसके कारण पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत में करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई. मनिका प्रखंड के उच्च विद्यालय […]

दिव्यांगों ने भी दिखाया दम, 87 प्रतिशत दिव्यांगों ने किया मतदान

लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार के सफल प्रयास से जिले के रिलोकेटेड बूथों में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. इसके कारण पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत में करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई. मनिका प्रखंड के उच्च विद्यालय सैदूप में 61.86, उ विद्यालय सैदूप पश्चिमी भाग में 59.92, उमवि बेरे में 51.05, प्रावि हरहे में 55, उमवि बरखेता में 55.49, प्रावि लादी में 54.10, उमवि हरातू में 71.62, उमवि अम्वाटीकर में 54.56, पंचायत भवन नावाडीह में 56.74, उमवि होसीर में 68.45, उमवि होसीर ए भाग में 65.41, प्रावि चुंगरू में 68.43, प्रावि चुंगरू पश्चिम भाग में 60.88, उमवि बारीदोहर में 66.62, उवि सेवन में 72.71, मवि डोकी उ भाग में 63.45, मवि डोकी द भाग में 61.91, उमवि सरदमदाग में 65.34, प्रावि कोरिद में 65.44, उमवि ब्यांग में 67.46, उमवि बिचलीदाग में 61.76, मवि पीरी में 82.43, प्रावि बंदूवा में 68.87, उमवि बारीबांध में 64.61, उमवि विजयपुर में 52.09, मवि सुरकुमी में 68.74, मवि कारीहेनार में 65.22, प्रावि कुजरूम में 58.73, मवि दौना में 65.56, उमवि लुरगुमीकला में 60.87, प्राविदुरू में 58.85, प्रावि आधे में 51.24, प्रावि वृजियाटोली में 39.18, प्रावि सिरसी में 53.16, प्रावि माइल में 70.10, प्रावि बेलवर में 73.76, उमवि आराहंस में 24.73, राप्रावि बन्दुवा में 61.38, आंगनबाड़ी केंद्र तम्बोली में 58.04, प्रावि जामडीह में 44.56, उमवि कुकुदपाठ में 59.60, उमवि मेढारी में 53.12, प्रावि परेवा पुराना भवन में 65.31, उमवि लोध में 5.98, मवि चिरोपाठ पू भाग में 55.65, मवि चिरोपाठ प.भाग में 45.65, मवि सुरकाई में 69.00, मवि चम्पा में 6.42, उमवि कोदाग में 75.22, उप्रावि हेरनहोपा में 66.5, उप्रावि कटहलटोला में 59.46, उमवि चेटुआग में 77.99, उमवि इन्दुआ में 58.26, उमवि सुईयाटोला पुराना भवन में 72.35, उमवि सोहदाग में 72.52,उमवि पेशरार में 66.53, उमवि रखात में 68.20, उमवि अम्बाटांड़ में 73.37, प्रावि महुआटांड में 46.32, प्रावि गरदाग में 68.85,प्रावि पिरदाग में 69.16, उमवि आरा में 75.16, उप्रावि जमुआरी में 62.04 एवं उमवि मड़मा में 73.18 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान में दिव्यागों ने दिखाया दम
लोकसभा चुनाव को लेकर चतरा संसदीय क्षेत्र के मतदान में जिले के दिव्यांग मतदाताओं ने अपना दम दिखाया. जिले के कुल 1533 दिव्यांग मतदताओं में 1342 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया. इस दौरान लगभग तीन सौ से भी अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने बूथ पर पहुंच कर पहले मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें