बैंगलुरू :बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया आइपीएल का 49वां मैच बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया. इस मैच के अंक दोनों टीमों के बीच बांट दिये गये. इसी के साथ आरसीबी की टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गयी है. बारिश के कारण यह मैच पांच-पांच ओवर का कर िदया गया था, लेकिन राजस्थान की पारी के दौरान दोबारा बारिश आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया.
मंगलवार को बेंगलुरु में खेले गये मैच में कप्तान विराट कोहली (25) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और पांच ओवर में सात विकेट पर 62 रन बनाये. विराट के अलावा एबी डिविलियर्स ने 10 रन बनाये. राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने 12 रन देकर हैट्रिक विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही.
पहले विकेट के लिए संजू सैमसन और लियाम लिविंगस्टोन ने 3.2 ओवर में 41 रन जोड़े. संजू सैमसन 12 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाये. उनका विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया. जब लग रहा था कि राजस्थान की टीम आसानी से यह मैच जीत लेगी, तभी फिर से बारिश आ गयी और इसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द घोषित कर दिया.