22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : महिलाओं ने दिखाया दम, सबसे आगे हैं हम

मुंगेर : एक ओर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. झुलसा देने वाली तपिश के बीच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी की कतारें लगी रहीं. इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. महिलाओं ने दिखा दिया कि हममें […]

मुंगेर : एक ओर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. झुलसा देने वाली तपिश के बीच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी की कतारें लगी रहीं. इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. महिलाओं ने दिखा दिया कि हममें हैं दम, सबसे आगे हैं हम.
यूं तो मतदान प्रारंभ होने से पहले ही अधिकतर बूथों पर वोट डालने के लिए लंबी कतार लग गयी. यहां तक कि शहरी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान ही कई लोगों ने अपने बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दर्जनभर मतदान केंद्रों पर इवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू होने में विलंब हुआ. जमालपुर विधानसभा के महादेवा बरियारपुर में जहां राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं जिला परिषद के बूथ संख्या 14 पर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल, जिला पदाधिकारी राजेश मीणा व उनकी पत्नी तथा पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने वोट डाले. जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 178 भारतीय आर्य कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर इवीएम खराब होने के कारण 8:15 बजे तक मतदान नहीं हो पाया.
उच्च विद्यालय नवागढ़ी बूथ संख्या 252 व 251 फर्जी ईवीएम खराब रहने के कारण 45 मिनट विलंब से मतदान प्रारंभ हुआ. मुंगेर विधानसभा के उर्दू मध्य विद्यालय चंबा में बूथ संख्या 78 पर एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव दिए जाने पर के शिकायत पर मोहम्मद शमशाद आलम नामक पुलिस पदाधिकारी को वहां से हटा दिया गया जबकि थाना प्रखंड के उच्च विद्यालय साधा मतदान केंद्र पर मतदान में गोपनीयता भंग होने पर एएसपी अभियान राणा नवीन ने पीठासीन पदाधिकारी को फटकार लगाई और मतदान को स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से करने का आदेश दिया जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं उप विकास आयुक्त प्रशांत लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे साथी नियंत्रण कक्ष में भी बैठ कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं अब तक का मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण है नक्सल प्रभावित धारा एवं खड़कपुर तथा दियारा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें