10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर कपूर से ब्रेकअप पर बोलीं कैटरीना- मां ने मुझे कहा था…

रणबीर कपूर इनदिनों आलिया भट्ट संग अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले उनका नाम कैटरीना कैफ से जुड़ा था. दोनों के प्‍यार के किस्‍सों और ब्रेकअप ने जमकर चर्चा बटोरी थी. ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से शुरू हुआ दोनों का प्‍यार ‘जग्‍गा जासूस’ की शूटिंग के साथ खत्‍म […]

रणबीर कपूर इनदिनों आलिया भट्ट संग अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले उनका नाम कैटरीना कैफ से जुड़ा था. दोनों के प्‍यार के किस्‍सों और ब्रेकअप ने जमकर चर्चा बटोरी थी. ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से शुरू हुआ दोनों का प्‍यार ‘जग्‍गा जासूस’ की शूटिंग के साथ खत्‍म हो गया. रणबीर और कैटरीना लिव-इन में भी रहे थे और 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब दोनों स्‍टार्स अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ गये हैं. अब कैटरीना ने रणबीर के साथ ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की.

मुंबई मिरर को दिये एक इंटरव्‍यू में कैटरीना ने कहा,’ आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरूरी था. इस रिश्‍ते को खत्‍म करने की जिम्‍मेदारी लेती हूं. मेरे साथ जो कुछ हो रहा था, उसे जानने और महसूस करने के लिए मैं सिर्फ अपने हिस्‍से की जिम्‍मेदारी ले सकती थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मेरे सामने ऐसी समस्‍या थी जिसके लिए मैं जिम्‍मेदार नहीं थी. मेरी मां ने मुझसे कहा कि कई लड़कियां ऐसी समस्‍या से जूझती हैं. उनकी बात का मुझपर गहरा असर पड़ा. आपको लगता है कि आप अकेले हो, लेकिन आप अकेले नहीं हो.’

अभिनेत्री ने कहा,’ मैं एक इमोशनल इंसान हूं जो बदलने वाला नहीं है. मैं किसी के लिए खुद को नहीं बदल सकती. हालांकि मैंने यह भी सीखा है कि एक महिला के तौर पर आपको खुद की रक्षा खुद ही करनी होगी. आपकी महत्‍ता आपसे ही होती है किसी और से नहीं. आप इस दुनिया में अकेले ही आये हैं और आपको अकेले ही यहां से जाना है.’

प्‍यार और रिश्‍तों के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा,’ प्‍यार बहुत सुंदर है लेकिन यह तय करें कि किसी और को आपके प्‍यार की पहचान बनने का अधिकार नहीं है. मैं यह नहीं कह रही हूं कि आप हर वक्‍त पहरा दें. एक रिलेशनशिप में सबकुछ खूबसूरत होता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें