सोमवार को प्रभात खबर के अंक में ‘निशिकांत दुबे की हत्या की थी साजिश : एसपी ‘ शीर्षक से प्रकाशित खबर गोड्डा एसपी के प्रेस कांफ्रेंस पर आधारित थी. प्रेस कांफ्रेंस के समय एक प्रेस नोट भी दिया गया था. उसी आधार पर खबर बनी थी. गोड्डा एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल की आपत्ति के बाद आज हम उसे हू-ब-हू तथा उन बिंदुओं को हाइलाइट कर प्रकाशित कर रहे हैं, जिसके आधार पर खबर बनी थी :
दिनांक 27.4.19 को श्री निशिकांत दुबे भाजपा लोकसभा प्रत्याशी गोड्डा एवं श्री अशोक भगत, माननीय विधायक, महगामा व अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हनवारा थानांतर्गत ग्राम विश्वासखानी में ग्रामीणों से संपर्क कर रहे थे, उस समय पुअनि फुलेश्वर प्रसाद सिंह थाना प्रभारी, सशस्त्र बल के साथ आने-जाने वालों पर निगरानी रखे हुए थे.
संध्या करीब 7.45 बजे एक मोटरसाइकिल सवार युवकों को रूकने का इशारा किया गया तो उसमें से दो सवार युवक भागने में सफल हो गये तथा एक युवक को रोककर तलाशी ली गयी, तो तलाशी के क्रम में उसके बायें कमर में एक लोडेड देशी कट्टा जिसमें .
315 बोर का जिंदा गोली लोड एवं पांच बंदूक का गोली बरामद किया गया. उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम मो अनीश उर्फ कारू, पे0-स्व अयूब अंसारी, सा0-कोरियाना, थाना बसंतराय, जिला गोड्डा बताया तथा भागने वाले युवकों का नाम मो कासिम, पे0 पोपल अंसारी, सा0 भूसार थाना धोरैया, जिला बांका, बिहार तथा मो मोजिब अंसारी पे0-ना मालूम, सा0-रब्बीडीह थाना धोरैया, जिला बांका बताया.
अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम विश्वासखानी के पश्चिम वृंदावन बगीचा में मो कासिम पे0-पोपल अंसारी, सा0-भूसार, थाना धोरैया जिला बांका, बिहार को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसके पास एक .315 बोर का देशी रायफल व 315 बोर का एक कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये लोग ग्राम कोरियाना थाना बसंतराय के रहने वाले डॉ अब्दुल सत्तार उर्फ गुलाम रब्बानी एवं शेख मंटू के कहने पर ग्राम विश्वासखानी गये थे.
डॉ अब्दुल सत्तार एवं शेख मंटू के द्वारा बोला गया था कि श्री निशिकांत दुबे, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी, गोड्डा के कार्यक्रम के दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाना है, क्योंकि यह पिछले वर्ष मुहर्रम के समय थाना-बसंतराय के ग्राम कोरियाना में दो समुदाय के बीच में जो विवाद हुआ था, जिसमें पुलिस द्वारा उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के द्वारा फायरिंग भी किया गया था एवं तत्कालीन सांसद गोड्डा निशिकांत दुबे के द्वारा एक विशेष समुदाय का पक्ष लिया गया था.
इस बात को लेकर मो अब्दुल सत्तार तत्कालीन सांसद श्री निशिकांत दुबे से खफा थे. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पुअनि फुलेश्वर प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी हनवारा थाना की स्वलिखित बयान पर हनवारा थाना कांड संख्या-29/19 दिनांक-28.4.19, धारा 25(t-b)ए(A)/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
इस तरह की घटना से श्री निशिकांत दुबे भाजपा लोकसभा प्रत्याशी गोड्डा एवं माननीय विधायक महगामा की जान-माल को क्षति भी हो सकती थी, जिसे पुलिस व जनता के सहयोग से बड़ी घटना घटित होने से रोका गया.
गिरफ्तारी :
1. मो अनीश उर्फ कारू, पे0-स्व अयुब अंसारी, सा0 कोरियाना, थाना बसंतराय-जिला गोड्डा
2. मो कासिम पे0-पोपल अंसारी, सा0-भूसार, थाना-धेरैया, जिला बांका, बिहार
बरामद सामान
1. एक .315 बोर का देशी कट्टा
2. एक 315 बोर का देशी रायफल
3. दो 315 बोर का दो जिंदा कारतूस
4. पांच बंदूक का कारतूस, 5. एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल एवं दो सैमसंग कंपनी का (एक छोटा व एक बड़ा) मोबाइल