निर्मली : नगर पंचायत के हटिया चौक पर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट किये जाने से एक महिला सहित एक पुरुष मामूली रूप से जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज पीएचसी निर्मली में किया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी का इलाज कर उन्हें विदा कर दिया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने निर्मली थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
Advertisement
भूमि विवाद को लेकर मारपीट, दो जख्मी
निर्मली : नगर पंचायत के हटिया चौक पर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट किये जाने से एक महिला सहित एक पुरुष मामूली रूप से जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज पीएचसी निर्मली में किया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी का इलाज कर उन्हें विदा कर दिया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने […]
पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, घटना बाबत प्रथम पक्ष के नगर के वार्ड नंबर 04 निवासी रमेश कुमार सुमन की पत्नी धर्मशीला देवी ने थाना में दिये. आवेदन में कहा है कि शनिवार की संध्या जब वे अपने घर में थी, इसी दौरान भोला महतो, नथुनी महतो, राज कुमार नायक, मुकेश नायक, विनोद चौधरी, सीताराम महतो, प्रमोद चौधरी, किशन चौधरी आदि लाठी, डंडा आदि से लैस होकर आये और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जमीन व घर खाली करने की बात कही. जब उसने कहा कि उन्होंने पहले जमीन खरीदा है और घर खाली नहीं करेगी.
तो वे लोग लाठी, डंडा, लात, घूंसा आदि से पीट कर जख्मी कर दिया. वहीं छिना झपटी भी की. साथ ही उनके पति को भी जख्मी कर दिया. मामले को लेकर निर्मली पुलिस ने थाना कांड संख्या 72/19 दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
मामले को लेकर द्वितीय पक्ष के नगर के वार्ड नंबर 05 निवासी राज कुमार नायक ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि भूमि विवाद को लेकर स्थानीय रमेश कुमार साह, रमेश कुमार साह की पत्नी, मो नौशाद, मो चांद, मो शमी, मो अमीर व गौरव कुमार ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया और चाकू से हमला किया. साथ ही उनकी जेब से दो हजार रुपये भी निकाल लिए. दूसरे पक्ष द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस ने कांड संख्या 73/19 दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी.
थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि दो पक्ष द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के तीन आरोपित रमेश कुमार साह, भोला महतो व राज कुमार नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement