Advertisement
पटना : आवक कम होने का असर, 10 रुपये प्रति किलो तक बढ़े हरी सब्जियों के दाम
पटना : आवक कम होने से हरी सब्जियों के दाम में 5 से 10 रुपये तक का इजाफा हुआ है. पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दाम में 10 रुपये प्रति किलो तक की तेजी दर्ज की गयी है. सब्जी विक्रेताओं की मानें, तो लोकसभा चुनाव के कारण वाहनों की संख्या काफी कम हो गयी […]
पटना : आवक कम होने से हरी सब्जियों के दाम में 5 से 10 रुपये तक का इजाफा हुआ है. पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दाम में 10 रुपये प्रति किलो तक की तेजी दर्ज की गयी है. सब्जी विक्रेताओं की मानें, तो लोकसभा चुनाव के कारण वाहनों की संख्या काफी कम हो गयी है. इसके कारण समस्तीपुर, छपरा, आरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर आदि से आने वाली सब्जियाें की आवक कम है, जो वाहन आ रहे हैं, वह किराया अधिक वसूल रहे हैं.
चुनाव के बाद ही थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण भी उत्पादन पर बुरा असर पड़ है. कोई भी हरी सब्जी 40 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है. इस वक्त खुदरा बाजार में अरुई 80 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि पुदीना का पत्ता 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
दाम (रुपये प्रति किलो)
परवल 35-40
भिंडी 30-40
नेनुआ 25-30
कद्दू 25-30
बोरो 30-40
टमाटर 30-40
करैला 35-40
कुंदरी 30-40
बैगन 30-40
अरुई 80-100
गोभी 30 प्रति पीस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement